जेवियर का छात्र बाइक चोर गिरोह का सरगना
रांची: कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए संत जेवियर्स कॉलेज के छात्र व गिरोह का सरगना अंकित सिंह को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी अलबर्ट एक्का चौक के पास से हुई है. उसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है. वह मूल रूप से चतरा के इटखोरी का […]
रांची: कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए संत जेवियर्स कॉलेज के छात्र व गिरोह का सरगना अंकित सिंह को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी अलबर्ट एक्का चौक के पास से हुई है.
उसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है. वह मूल रूप से चतरा के इटखोरी का रहनेवाला है. रांची में वह ओझा मार्केट के समीप एक लॉज में रहता है. रांची में दो दिन पहले अजीत श्रीवास्तव की बाइक श्रद्धानंद रोड से चोरी हुई थी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. छानबीन के बाद पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार किया. अंकित सिंह ने बताया कि उसके गिरोह में छोटे व एक दूसरा अंकित भी शामिल है.
गिरोह के लोग अब तक कई बाइक चोरी कर चुके हैं. एक बाइक अंकित सिंह के चतरा स्थित आवास से, जबकि दूसरी बाइक धनबाद के एक लॉज से बरामद की गयी है. गुरुवार को अंकित को जेल भेज दिया गया. कोतवाली इंस्पेक्टर के अनुसार संत जेवियर्स कॉलेज से कई बाइक की चोरी हुई है. पुलिस को आशंका है कि इसी गिरोह ने वहां से बाइक की चोरी की है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेगी.