हूटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार,माफी मांगें:झामुमो
रांची: झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रधानमंत्री की सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हूटिंग किये जाने की कड़ी आलोचना की है. झामुमो ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. झामुमो ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए माफी मांगने की मांग की है. झामुमो ने कहा […]
रांची: झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रधानमंत्री की सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हूटिंग किये जाने की कड़ी आलोचना की है. झामुमो ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. झामुमो ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए माफी मांगने की मांग की है. झामुमो ने कहा प्रधानमंत्री इस कृत्य के लिए तथा इससे पूर्व देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुए अभद्र आचरण के लिए जनता से माफी मांगें.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह से प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों तथा अधिकारियों की उपस्थिति में झारखंड के मुख्यमंत्री का अपमान देश की गणतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है और इसे कदापि सहन नहीं किया जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अब असामाजिक तत्वों के सुसंगठित गिरोह के रुप में काम करने लगी है और वह अपने नेताओं के सामने ही बेलगाम होकर काम करने लगी है.
उन्होंने कहा, यह मोदी की संघीय ढांचे को समाप्त कर अधिनायकवादी व्यवस्था कायम करने की कोशिश है जिसे त्याग कर उन्हें देश और राज्य की जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो राज्य में उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्रियों को निर्बाध विचरण नहीं करने देगी और उनका जमकर विरोध किया जायेगा. इस बीच आज झामुमो महानगर इकाई ने शाम को एल्बर्ट एक्का चौक पर आज की घटना के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया.