भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पद का दुरुपयोग करना चाहते हैं सीएम
रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा है कि हूटिंग को मुद्दा बना कर झामुमो राजनीतिक फायदा चाह रहा है. असल में मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति बिगड़ चुकी है. मुख्यमंत्री अपने पद का दुरुपयोग करना चाहते हैं. रवींद्र राय शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा : […]
रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा है कि हूटिंग को मुद्दा बना कर झामुमो राजनीतिक फायदा चाह रहा है. असल में मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति बिगड़ चुकी है. मुख्यमंत्री अपने पद का दुरुपयोग करना चाहते हैं. रवींद्र राय शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा : झामुमो ओछी राजनीति कर रहा है. जनता विकास चाहती है. अटलजी ने विकास का जो रास्ता दिखाया था, उसे जनता आगे देखना चाहती है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तय समय से अधिक भाषण दे रहे थे. जनता प्रधानमंत्री को सुनना चाहती थी, इस कारण लोग उठ कर मोदी-मोदी बोल रहे थे. असल में झामुमो विकास की राजनीति नहीं करना चाहता है. भाजपा सकारात्मक सोच के साथ राज्य की जनता को आगे ले जाना चाहती है.
मंत्रियों की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा : किसी भी केंद्रीय मंत्री के झारखंड दौरे का विरोध नहीं होना चाहिए. किसी भी राज्य में मंत्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है. प्रशासन का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. यह राज्य सरकार के लिए घातक निर्णय होगा. झामुमो नेतृत्व की सरकार को बोरिया-बिस्तर समेटने का समय आ गया है, इसलिए झामुमो के लोग बौखला रहे हैं.
बड़ा मौका गंवा दिया हेमंत ने : मुंडा
प्रतिपक्ष के नेता अजरुन मुंडा ने कहा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा मौका गंवा दिया है. प्रधानमंत्री राज्य की विकास की योजना लेकर आये थे. मुख्यमंत्री के रवैये के कारण राज्य की जनता को नुकसान हुआ. असल में मुख्यमंत्री इसका राजनीतिकरण कर विकास से मुंह मोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज में कहीं भी हेमंत सोरेन का विरोध नहीं दिख रहा है. सभी मोदी-मोदी बोल रहे थे.