बालूमाथ (लातेहार) : उच्च प्राथमिक विद्यालय, गोंदा के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ठाकुर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. श्री ठाकुर का बुधवार को अपहरण कर लिया गया था. उनके भाई सरोज कुमार ठाकुर को फोन कर 10 लाख फिरौती मांगी गयी थी. विरोध में शनिवार को बालूमाथ, बारियातु व हेरहंज के सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय बंद रहे.
सभी शिक्षक विद्यालय बंद कर बेसिक स्कूल बालूमाथ में दो दिनों से धरना पर बैठे हुए हैं. प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्रज बिहारी पांडे ने कहा कि शिक्षकों का अपहरण भवन निर्माण व मध्याहन भोजन को लेकर किया जा रहा है. इसलिए शिक्षकों को इस कार्य से मुक्त किया जाये.