भाजपा से आइपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर व शिक्षक भी लड़ना चाहते हैं चुनाव एक-एक सीट पर दावेदारों की फौज

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. पार्टी में एक-एक सीट पर दावेदारों की पूरी फौज खड़ी है. इसमें पिछले दो दशक से पार्टी की सेवा में लगे नेता और कार्यकर्ता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इनके अलावा कई आइपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर व शिक्षक नौकरी छोड़ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 1:51 AM

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. पार्टी में एक-एक सीट पर दावेदारों की पूरी फौज खड़ी है. इसमें पिछले दो दशक से पार्टी की सेवा में लगे नेता और कार्यकर्ता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इनके अलावा कई आइपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर व शिक्षक नौकरी छोड़ कर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि कई अधिकारी टिकट फाइनल होने पर ही नौकरी छोड़ने की बात कर रहे हैं. टिकट पाने के लिए अधिकारी और नेता लॉबिंग में जुट गये हैं.

पार्टी कार्यालय में सैकड़ों दावेदारों ने अपना बॉयोडाटा जमा करा दिया है. कई पूर्व विधायक भी एक बार फिर चुनाव लड़ने की जुगत लगा रहे हैं. प्रदेश कार्यालय में संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह से मिलने के लिए दावेदारों की भीड़ लगी रहती है. भाजपा में दूसरे दलों से शामिल होने वाले कई नेताओं ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. हालांकि यह कहा जा रहा है कि उन्हें टिकट देने के शर्त पर पार्टी में शामिल नहीं कराया गया है.

हर सीट का सव्रे करा रही है पार्टी

भाजपा प्रत्येक विधानसभा सीट का सव्रे करा रही है. सव्रे का काम तीन चरणों में पूरा किया जाना है. दो चरणों में काम लगभग पूरा हो गया है. जातीय और दलीय राजनीति का आकलन किया जा रहा है. इस बात का भी आकलन किया जा रहा है कि दूसरे दल के नेता को पार्टी में शामिल कराने से विधानसभा क्षेत्र में क्या प्रभाव पड़ेगा.

ब्रिटेन में काम कर चुके डॉ धनंजय भी दावेदार

ब्रिटेन और अपोलो अस्पताल दिल्ली में काम कर चुके कैंसर सजर्न डॉ धनंजय कुमार सिंह इन दिनों रांची में है. वे भी भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसको लेकर उन्होंने पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात भी है. श्री सिंह डॉक्टरी पेशा में रहते हुए कई सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है. वह लोहरदगा जिला में एक एकल विद्यालय को गोद लेकर भी पिछले चार वर्षो से काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version