विरोध में सड़क जाम

शरारती तत्वों ने प्राचीन शिवलिंग तोड़ा खूंटी/ तोरपा : तोरपा के पतरायुर स्थित प्राचीनतम शिवलिंग को शरारती तत्वों ने 24 अगस्त की रात क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह लोग जब मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे, तो वहां उन्होंने शिवलिंग को दो भागों में क्षतिग्रस्त देखा. इस बात की सूचना मिलते ही तोरपा में ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 8:17 AM

शरारती तत्वों ने प्राचीन शिवलिंग तोड़ा

खूंटी/ तोरपा : तोरपा के पतरायुर स्थित प्राचीनतम शिवलिंग को शरारती तत्वों ने 24 अगस्त की रात क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह लोग जब मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे, तो वहां उन्होंने शिवलिंग को दो भागों में क्षतिग्रस्त देखा. इस बात की सूचना मिलते ही तोरपा में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.

दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग तोरपा के कर्रा मोड़ के समीप खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. विरोध स्वरूप दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें भी बंद कर दी. सरकारी कार्यालयों एवं अन्य प्रतिष्ठानों को भी बंद करा दिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक शिवलिंग क्षतिग्रस्त करने के मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

इधर, सड़क जाम की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनुदीप सिंह, बीडीओ रंजीता टोप्पो, पुलिस निरीक्षण धनंजय सिंह व थानेदार सुरेश प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे और जाम कर रहे लोगों से बातचीत की, लेकिन वे जाम हटाने को तैयार नहीं थे. पुलिस के अधिकारियों ने दोषियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया.

ग्रामीण 24 घंटे के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जाम हटाने पर राजी हो गये और जाम करीब आधा घंटा रहने के बाद हटा लिया गया. इससे पूर्व 24 जून को तोरपा में असामाजिक तत्वों ने जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की मूर्ति को चुरा लिया था, जिसे बाद में एक झाड़ी से बरामद किया गया था.

Next Article

Exit mobile version