रांची. जगन्नाथपुर थाने में पूछताछ के दौरान एक पुलिस अधिकारी के सामने रंजीत ने लड़की सप्लाई करने की बात स्वीकार की है. सूत्रों के अनुसार, रंजीत ने पुलिस को बताया है कि उसने डीएसपी रैंक के एक पुलिस अफसर को लड़की सप्लाई की थी. उसने पुलिस को उस डीएसपी का नाम भी बताया है. इसके अलावा उसने कई और लोगों के नाम बताये हैं, जिन्हें वह लड़की सप्लाई कर चुका है.
डीएसपी के पास कई बार भेज चुका है लड़कियों को : रंजीत ने पुलिस को बताया कि झारखंड के एक जिले में पदस्थापित उक्त डीएसपी जब रांची पहुंचते थे, तब उसके अशोक नगर रोड नंबर छह स्थित किराये के मकान या अशोक विहार स्थित मकान में ठहरते थे. वहां वह लड़कियों को भेजता था. रंजीत ने यह भी बताया कि वह कई बार डीएसपी के पास लड़कियां भेज चुका है.
किये कई खुलासे
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रंजीत ने पूछताछ में बताया है कि वह अशोक नगर और अशोक विहार स्थित आवास का उपयोग बाहर से रांची आनेवाले अधिकारियों को ठहराने के लिए करता था. इन दोनों आवास पर उन्हीं अधिकारियों को ठहराता था, जो लड़कियों की मांग करते थे. रंजीत ने कई और चौंकानेवाले खुलासे किये हैं.
3.30 बजे रिमांड पर ली पुलिस
इससे पहले केस के अनुसंधानक इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस शुक्रवार दिन के करीब 3.30 बजे उसे जेल से निकाल कर तीन दिन के रिमांड पर ली और जगन्नाथपुर थाना पहुंची. वहां रंजीत से विस्तृत पूछताछ शुरू की गयी. पुलिस उससे यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसके पास रुपये कहां से आते थे. कौन-कौन रुपये देता था. इसका क्या उपयोग होता था. अफसर और अधिकारी उसकी मदद किस कारण करते थे. पुलिस उससे यह भी जानने का प्रयास करेगी कि वह लड़कियों को वह कहां से लाता था. उसने बताया है कि उसके पास जो रुपये हैं, वह उसकी कंपनी के हैं. अफसरों और मंत्रियों के साथ संबंध होने के सवाल पर रंजीत सिर्फ यही बताता है कि वह अपनी कंपनी के काम से अफसरों और मंत्रियों के पास जाता था. इस कारण लोग उसे जानते हैं.