तारा शाहदेव प्रकरण:रकीबुल के मकान से 30 फाइलें और 36 सीम कार्ड बरामद

रांची: निशानेबाज तारा शाहदेव को शादी के बाद प्रताड़ित करने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने को लेकर गिरफ्तार उसके पति रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन के तीनों मकानों में रविवार को पुलिस ने एक बार फिर छापामारी की. रंजीत के ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट, अशोक नगर रोड नंबर छह और अशोक विहार स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2014 1:42 AM

रांची: निशानेबाज तारा शाहदेव को शादी के बाद प्रताड़ित करने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने को लेकर गिरफ्तार उसके पति रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन के तीनों मकानों में रविवार को पुलिस ने एक बार फिर छापामारी की.

रंजीत के ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट, अशोक नगर रोड नंबर छह और अशोक विहार स्थित किराये के मकान में सर्च किया गया. पुलिस को ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से झारखंड के विभिन्न न्यायालयों से संबंधित 15 फाइलें मिली हैं. कुछ अन्य महत्वपूर्ण फाइलें भी जब्त की गयी हैं. यहां से पुलिस को कुल 30 फाइलें मिली हैं. इसके अलावा 36 सिम कार्ड, 15 मोबाइल, कुछ अन्य दस्तावेज, दो सीपीयू, एक पेन ड्राइव और चार प्रिंटर भी मिले हैं. एसएसपी प्रभात कुमार ने इसकी जानकारी दी. ब्लेयर अपार्टमेंट के फ्लैट में सर्च के दौरान एसएसपी और सिटी एसपी भी मौजूद थे.

इस दौरान पुलिस रंजीत को भी साथ लेकर गयी थी. कोर्ट से संबंधित फाइलों को लेकर एसएसपी ने बताया : इनमें कुछ केस से संबंधित हैं. रंजीत का कहना है कि इन फाइलों को लेकर लोग उसके पास केस की पैरवी कराने आते थे. उन्होंने कहा : कोर्ट से संबंधित फाइल उसके पास कैसे पहुंचती थी, वह इसका किस तरह इस्तेमाल करता था, इस दिशा में जांच चल रही है. बरामद सिम और मोबाइल नंबरों की भी जांच होगी. सूत्रों के अनुसार, बरामद कोर्ट से संबंधित कुछ फाइलें चतरा के पूर्व जिला जज आइडी मिश्र के जजमेंट से संबंधित हैं.

प्रिंटर भी मिला
ब्लेयर अपार्टमेंट में सर्च के बाद पुलिस रंजीत को लेकर उसके अशोक विहार स्थित मकान पर पहुंची. यहां से एक प्रिंटर और कंप्यूटर का एक सीपीयू बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने अशोक नगर रोड नंबर छह स्थित उसके मकान में सर्च किया. यहां से पुलिस को कुछ नहीं मिला.

दोबारा रिमांड पर ले सकती है पुलिस
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया : रंजीत से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ जारी है. उससे पूछताछ के बाद ही ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में छापेमारी हुई. सोमवार को उसे मजिस्ट्रेट सामने पेश किया जायेगा. पुलिस उसे दोबारा रिमांड पर ले सकती है.

तारा से मिल सकते हैं अमित शाह
तारा के चचेरे भाई ने बताया कि आठ सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तारा शाहदेव से मिल सकते हैं. सात को अमित साह रांची आयेंगे. आठ को वह एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. तारा के भाई को एक भाजपा नेता ने बताया कि श्री साह ने तारा से मिलने की इच्छा जतायी है.

24 घंटे में बना था रंजीत का पासपोर्ट
रांची: रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन का पासपोर्ट 24 घंटे में बना था. उसने 2012 में रांची पासपोर्ट कार्यालय से तत्काल में पासपोर्ट बनवाया था. पासपोर्ट बनाने की अनुशंसा रिटायर जज आइडी मिश्र ने की थी. आइडी मिश्र ने जब पासपोर्ट के लिए सर्टिफिकेट जारी किया था, उससे पहले रंजीत एक बार जेल जा चुका था. मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के तहत बरियातू पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके खिलाफ कोर्ट में चाजर्शीट भी दाखिल की थी. आइडी मिश्र राज्य सरकार में विधि विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर काम कर चुके हैं. इसी पद पर रहते हुए वह रंजीत के संपर्क में आये थे. वह चतरा व गिरिडीह में जिला जज भी रहे. रिटायर होने के बाद वह इलाहाबाद में रह रहे हैं.

रंजीत ने किया है स्वीकार : यह पता चलने पर कि रंजीत के पास पासपोर्ट भी है और वह देश से बाहर भाग सकता है, पुलिस ने पासपोर्ट कार्यालय को पत्र लिखा. रंजीत के पासपोर्ट इंपाउंड करवा दिया. गिरफ्तारी के बाद रंजीत ने पुलिस को बताया कि पासपोर्ट के लिए जज आइडी प्रसाद ने अनुशंसा की थी.

पासपोर्ट अफसर से भी संपर्क
पूछताछ के दौरान रंजीत ने रिजनल पासपोर्ट अफसर सनातन से भी संपर्क होने की बात स्वीकार की है. रंजीत और तारा की शादी की वीडियो और तसवीरों में सनातन को रंजीत के साथ देखा जा सकता है. पूछे जाने पर सनातन ने बताया : मुङो बहुत सारे लोग बुलाते हैं, जिनके कार्यक्रमों में जाता हूं. रंजीत ने भी शादी में बुलाया था, इसलिए मैं गया था. उसके बारे में खबरें पढ़ कर स्तब्ध हूं. यह पूछे जाने पर कि रंजीत को कब से जानते हैं, सनातन ने कहा : कुछ दिन पहले वह किसी का पासपोर्ट बनाने के लिए पैरवी करने आया था. उसकी पैरवी नहीं मानी गयी थी. इसके बाद उसने कहा था : आपने काम किया या नहीं यह अलग बात है, लेकिन मैं आपसे प्रभावित हूं.

Next Article

Exit mobile version