14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी,रांची में भी इंडियन आयडल अकादमी

रांची : भारत के पचास शहरों में इंडियन आइडल अकादमी की स्थापना की जायेगी, जहां कविता कृष्णामूर्ति और हरिहरन जैसे नामी गायकों के सानिध्य में संगीत से जुड़ी युवा प्रतिभाएं तराशी जायेंगी. अकादमी के सह संस्थापक सौरभ जे सरकार ने कहा कि वे अपने विशेष रूप से तैयार किये गये ओमनीडेल शिक्षण मंच को अहमदाबाद […]

रांची : भारत के पचास शहरों में इंडियन आइडल अकादमी की स्थापना की जायेगी, जहां कविता कृष्णामूर्ति और हरिहरन जैसे नामी गायकों के सानिध्य में संगीत से जुड़ी युवा प्रतिभाएं तराशी जायेंगी. अकादमी के सह संस्थापक सौरभ जे सरकार ने कहा कि वे अपने विशेष रूप से तैयार किये गये ओमनीडेल शिक्षण मंच को अहमदाबाद और दिल्ली में सफलतापूर्वक प्रयोग करके देख चुके हैं जनवरी 2015 तक 50 केंद्रों को खोलने के लिए हम कुल मिलाकर 20 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.

यह केंद्र फ्रेंचाइजी मॉडल पर खोले जायेंगे. इन केंद्रों को मुंबई, पुणे, कोलकाता, लखनऊ, रांची और पटना इत्यादि में खोलने की योजना है. सरकार की कंपनी कर्मयोग मीडिया एंड आर्ट्स एजुकेशन नेटवर्क ने इंडियन आयडल एकेडमी खोलने के लिए फ्रेमेंटल मीडिया के साथ साझेदारी की है. फ्रेमेंटल मीडिया इंडियन आयडल टीवी शो बनाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें