18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: बैंक अधिकारी की अगवा कर हत्या

रांची: कार में टक्कर होने के बाद बैंक ऑफ इंडिया के अफसर प्रसुन्न कुमार पॉल (58) की अपराधियों ने बुधवार को अगवा कर हत्या कर दी. उनका शव दिन के करीब एक बजे बुढ़मू थाना स्थित इटहे नदी के पास से मिला. रात करीब नौ बजे प्रसुन्न की पत्नी ताप्ती पॉल ने रिम्स पहुंच कर […]

रांची: कार में टक्कर होने के बाद बैंक ऑफ इंडिया के अफसर प्रसुन्न कुमार पॉल (58) की अपराधियों ने बुधवार को अगवा कर हत्या कर दी. उनका शव दिन के करीब एक बजे बुढ़मू थाना स्थित इटहे नदी के पास से मिला. रात करीब नौ बजे प्रसुन्न की पत्नी ताप्ती पॉल ने रिम्स पहुंच कर शव की पहचान की.

प्रसुन्न को एक गोली सीने में और दूसरी पैर में मारी गयी थी. वह साउथ ऑफिस पाड़ा स्थित हिमाद्री अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 402 में रहते थे. वर्तमान में वह श्यामली कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में पदस्थापित थे. पत्नी ताप्ती पॉल मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस में कार्यरत हैं.

ऑफिस जाने के लिए निकले थे प्रसुन्न : प्रसुन्न बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे बैंक जाने के लिए घर से निकले थे. एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित जज कॉलोनी के पास प्रसुन्न की कार को एक अन्य ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद विवाद हो गया. प्रसुन्न ऑल्टो कार में सवार लोगों से अपनी कार बनाने के लिए पांच हजार रुपये मांगने लगे.

ऑल्टो कार में सवार लोगों ने कहा कि उनके पास पैसे या एटीएम कार्ड नहीं हैं. इसके बाद ऑल्टो कार में सवार युवकों ने प्रसुन्न को यह कहते हुए अपनी कार में बैठा लिया कि चलिए, घर ले जाकर रुपये दे देंगे. जब प्रसुन्न कुमार समय पर बैंक नहीं पहुंचे, तो अधिकारियों ने उनकी पत्नी से संपर्क किया.

दिन के करीब 12.30 बजे पत्नी और अन्य रिश्तेदारों को सूचना मिली कि प्रसुन्न की कार जज कॉलोनी के पास खड़ी है. जज कॉलोनी निवासी उनके रिश्तेदार काजल मुखर्जी ने बताया कि इसकी सूचना डोरंडा थाने की पुलिस को दी गयी. पर पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. जब रिश्तेदारों ने आइजी और डीआइजी को फोन किया, तब डोरंडा पुलिस ने सक्रियता दिखायी. बाद में बुढ़मू पुलिस को इटहे नदी के पास से एक व्यक्ति का शव मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. इसके बाद आशंका होने के बाद पुलिस ने प्रसुन्न की पत्नी को रिम्स बुलायी, जहां उन्होंने शव की पहचान की.

* पुलिस सक्रिय होती तो बच सकती थी जान

डोरंडा थाना क्षेत्र के जज कॉलोनी निवासी काजल मुखर्जी सहित कई लोगों ने डोरंडा पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने कागजी कार्रवाई में घंटों बिता दिये. यदि पुलिस गंभीर रहती, तो बैंक अफसर प्रसुन्न कुमार पॉल की जान बच सकती थी.

रात के करीब आठ बजे पुलिस को बुढ़मू के इटहे नदी से बरामद अज्ञात शव के हुलिया के आधार पर पता चला कि शव प्रसुन्न कुमार का है. उनकी पत्नी ने रात के करीब नौ बजे शव की पहचान अपने पति के रूप में की, तब जाकर पुलिस सतर्क हुई. इसके बाद घटना में शामिल अपराधियों के बारे पुलिस ने पता लगाना शुरू किया. हालांकि डोरंडा इंस्पेक्टर सुबोध श्रीवास्तव का कहना था कि पुलिस पर स्थानीय लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं. पुलिस को सूचना तीन बजे मिली थी.

पति के हत्यारों को मिले सजा: पति के शव की शिनाख्त कर जब प्रसुन्न की पत्नी ताप्ती पॉल अपने घर पहुंचीं, तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था. तात्पी पॉल कह रही थी कि पुलिस उसके पति के हत्यारों को पकड़ कर जल्द से जल्द सजा दिलाये.

कटहल मोड़ लास्ट लोकेशन: प्रसुन्न कुमार के मोबाइल का लास्ट लोकेशन कहटल मोड़ मिला था. इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया, जिसके बाद परिजनों को उनके बारे कोई जानकारी नहीं मिली.

* रोजाना पत्नी को छोड़ने जाते थे बैंक

स्थानीय लोगों के अनुसार प्रसुन्न कुमार की एक बेटी मामूनी है. वह वर्तमान में बाहर रह कर पढ़ाई कर रही है. स्थानीय लोगों ने कहा प्रसुन्न कुमार रोजाना कार से अपनी पत्नी को छोड़ने पहले मेन रोड स्थित जोनल ऑफिस जाते थे. इसके बाद वहां से अपनी ऑफिस जाते थे. प्रसुन्न कुमार हमेशा काफी राशि अपने साथ लेकर लेकर चलते थे.

बैंक ऑफ इंडिया की श्यामली कॉलोनी स्थित शाखा में कार्यरत थे प्रसुन्न कुमार पॉल

साउथ ऑफिस पाड़ा स्थित हिमाद्री अपार्टमेंट में रहते थे

पत्नी भी काम करती हैं बैंक में

जज कॉलोनी से सुबह 10.30 बजे किये गये थे अगवा

दिन के एक बजे बुढ़मू थाना स्थित इटहे नदी के पास से मिला शव

पुलिस पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप

कार में टक्कर लगने से हुआ विवाद

जज कॉलोनी के पास प्रसुन्न की कार को एक ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी थी

घर ले जाकर मुआवजा देने के नाम पर अपने साथ ले गये थे ऑल्टो कार में सवार लोग

घटना को ऑल्टो कार में सवार पांच युवकों के शामिल होने की बात सामने आयी है. घटना की वजह क्या है, इसमें कौन-कौन शामिल हैं, इस संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है.

अनूप बिरथरे, सिटी एसपी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें