19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू : सहजानंद चौक का सरना स्थल सीएम ने किया था शिलान्यास, इंजीनियर ने करायी प्राथमिकी

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरमू सहजानंद चौक स्थित सरना स्थल के जिस चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था, उस योजना को लेकर आवास बोर्ड ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने अरगोड़ा थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि तत्काल सरना स्थल की घेराबंदी कार्य को […]

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरमू सहजानंद चौक स्थित सरना स्थल के जिस चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था, उस योजना को लेकर आवास बोर्ड ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने अरगोड़ा थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि तत्काल सरना स्थल की घेराबंदी कार्य को रोका जाये. बोर्ड के मुताबिक उक्त भूखंड (संख्या आठ ) ज्वाइंट वेंचर के तहत बिल्डर को दिया गया है. बोर्ड का यह भी कहना है कि उक्त भूखंड पर निर्माण कार्य कराना हाइकोर्ट के आदेश की भी अवहेलना है. बोर्ड के आवेदन पर अरगोड़ा थाने ने भी एसडीओ व रांची के एसएसपी से मार्गदर्शन मांगा है.

आठ अगस्त को सीएम ने किया था उद्घाटन
सहजानंद चौक स्थित सरना स्थल की घेराबंदी के निर्माण कार्य का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आठ अगस्त को किया था. इस मौके पर उपायुक्त व वरीय आरक्षी अधीक्षक भी मौजूद थे. घेराबंदी का काम कल्याण विभाग द्वारा कराया जा रहा है. कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, हटिया विधायक नवीन जायसवाल व स्थानीय पार्षद की मौजूदगी में स्थल को सुंदर बनाने की बात कही गयी थी.

अज्ञात को बनाया आरोपी
दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. निर्माण स्थल पर लगे शिलापट्ट में उपस्थित सभी नेताओं के नाम अंकित हैं. इस भूखंड खतियान में देव स्थल (गैर मजरूआ) का नाम दर्ज है. यहां मसना स्थल, अखड़ा, अन्य जनजातीय व धार्मिक स्थल मौजूद है. यहां दशकों से धार्मिक कार्यक्रम होते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें