रांची: राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में आने वाले प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से 10 रुपये शुल्क लेकर पंजीयन कराया जायेगा. इस व्यवस्था के संचालन को लेकर गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बताया कि कार्यकर्ताओं के रजिस्ट्रेशन के लिए 42 काउंटर बनाये जायेंगे. इस कार्य के लिए महानगर के 200 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जा रही है. सहयोग के लिए सभी जिलों से 10-10 कार्यकर्ताओं के नाम मांगे गये हैं.
बन रहा वाटरप्रूफ पंडाल, बैठेंगे 20 हजार कार्यकर्ता
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आठ सिंतबर को पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. संगठन का जायजा लेने के बाद चुनावी बिगुल फूकेंगे. श्री शाह के कार्यक्रम को लेकर धुर्वा स्थित प्रभात तारा स्कूल के समीप स्थित मैदान में पंडाल निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है.
भाजपा के 20 हजार कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल 470 फीट लंबा और 260 फीट चौड़ा होगा. मुख्य मंच 60 गुना 36 फीट का बनाया जा रहा है. पंडाल के पीछे वीआइपी लाउंज बनाया जा रहा है. इसमें पार्टी के शीर्ष नेताओं के बैठने की व्यवस्था है. पार्टी के 26 जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाये जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं के रजिस्ट्रेशन को लेकर 42 काउंटर बनाये जा रहे हैं. सुरक्षा जांच को लेकर मेटल डिटेक्टर के 16 गेट लगाये जायेंगे. इसके अलावा कार्यकर्ताओं के लिए छह एलक्ष्डी स्क्रीन भी लगायी जायेगी. पंडाल निर्माण की देखरेख भाजपा नेता संजय सेठ कर रहे हैं. एचइसी प्लांट अस्पताल में वीआइपी पार्किग की व्यवस्था की गयी है.
इधर, अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सीआइएसएफ के कमांडेंट ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये. हटिया डीएसपी एसपी निशा मुमरू ने कार्यक्रम स्थल जाकर सुरक्षा का जायजा लिया.