9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रांची पहुंचेंगे अमित शाह, कल फूंकेंगे चुनावी बिगुल

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सात सितंबर को शाम छह बजे कोलकाता से रांची पहुंचेंगे. आठ सितंबर को धुर्वा स्थित प्रभात तारा स्कूल के समीप स्थित मैदान में कार्यकर्ता समागम को संबोधित करेंगे. इस दौरान अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल भी फूंका जायेगा. अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारी […]

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सात सितंबर को शाम छह बजे कोलकाता से रांची पहुंचेंगे. आठ सितंबर को धुर्वा स्थित प्रभात तारा स्कूल के समीप स्थित मैदान में कार्यकर्ता समागम को संबोधित करेंगे. इस दौरान अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल भी फूंका जायेगा. अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में हैं.
वाटर प्रूफ पंडाल निर्माण और मंच तैयारी का काम अंतिम चरण में है. अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए ब्लॉक बनाये जा रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर 20 हजार कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम में शामिल होनेवाले कार्यकर्ताओं से 10 रुपये शुल्क लिया जा रहा है. इन्हें कार्यक्रम स्थल पर भोजन के दो पैकेट और पानी का बोतल दिया जायेगा. श्री शाह रांची पहुंचने के बाद सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद राजकीय अतिथिशाला में विश्रम करेंगे. आठ सितंबर को दिन के 11 बजे से शाम तीन बजे तक कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान उनका संबोधन भी होगा.
केसरिया रंग की साड़ी पहन कर महिलाएं करेंगी स्वागत :
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में रांची महानगर के कार्यकर्ता करेंगे. महिला मोरचा की सदस्य केसरिया रंग की साड़ी पहन कर थाली में अक्षत, रोली, दही, आम का पल्लव, लोटे में पानी और दीपक रख कर श्री शाह का पारंपरिक ढंग से स्वागत करेंगी. इस दौरान अंगरेजों के अन्याय के खिलाफ अवाज बुलंद करनेवाली सिगनी देई की मूर्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेंट करेंगी. इसके अलावा पंडाल के अंदर बनाये गये 16 प्रवेश द्वार पर महिला मोरचा की सदस्य अतिथियों का स्वागत करेंगी. इसको लेकर भाजपा महिला मोरचा रांची महानगर की बैठक हुई. इसमें मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष ऊषा पांडेय, शोभा सिंह, पूनम देवी, अनु लकड़ा, अनिता उरांव, सरोज भल्ला, ललिता ओझा, माधुरी राय, मंजु देवी, रेणु सिंह, लक्ष्मी कुमारी, संध्या, संध्या विश्वास, मंजु चौधरी, छाया तिवारी, पिंकी सिंह, सुनैना समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं.
केंद्रीय मंत्री समेत कई प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद
अमित शाह के कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री सह प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रदेश सह चुनाव पदाधिकारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय, प्रदेश प्रभारी विनोद कुमार पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा, प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत समेत सांसद, विधायक व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
कहां-कहां पार्किग स्थल
अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर शहीद मैदान, विधानसभा मैदान, नेहरू स्टेडियम, हाइकोर्ट नये परिसर के निकट, सखुआ बगीचा (धुर्वा), शालीमार मार्केट, जगन्नाथपुर मंदिर के पीछे पार्किग व्यवस्था की गयी है.
भव्य स्वगत की तैयारी
भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर भव्य स्वागत किया जायेगा. कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में हवाई अड्डा पहुंचेंगे. श्री सिंह शनिवार को महानगर पदाधिकारी, मंडल और मोरचा अध्यक्षों को संबोधित कर रहे थे.
इधर, भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुआई करने के लिए राज्य से हजारों किसान रांची पहुंचेंगे.
शाह के नेतृत्व में मिलेगा पूर्ण बहुमत, संपूर्ण विकास का सपना होगा साकार : रवींद्र राय
भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक कुशल रणनीतिकार हैं, इनके मार्गदर्शन में पार्टी ने विगत लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व सफलता हासिल की. इसकी बदौलत भाजपा की केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. श्री शाह के कुशल नेतृत्व में राज्य में भी पूर्ण बहुमत, संपूर्ण विकास का सपना साकार होगा. प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ राय ने कहा कि कार्यकर्ता समागम में पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता भाग लेंगे. कार्यक्रम को लेकर 18 विभाग बनाये गये हैं. श्री शाह के संबोधन से कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार होगा. झारखंड में व्याप्त राजनीतिक अस्थिरता आगामी विधानसभा चुनाव के बाद समाप्त हो जायेगी. श्री राय ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के चरित्र पर सवाल उठ रहे हैं. इस पर यूपीए का केंद्रीय नेतृत्व मौन है. मुख्यमंत्री का बयान लोगों को भयभीत कर रहा है. वहीं मंत्रियों के कारनामे से लोग अवगत हैं. भाजपा ही राज्य को राजनीतिक अराजकता से उबारेगी. इस अवसर पर महानगर भाजपा अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कमाल खां समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
किसे मिली कौन सी जिम्मेवारी
स्वागत : सीपी सिंह, रात्री विश्रम : सत्य नारायण सिंह, मंच व्यवस्था : मनोज मिश्र, नंदकिशोर अरोड़ा, नगर सज्जा : सुनील शर्मा, कार्यक्रम स्थल : संजय सेठ, राकेश शर्मा, महेंद्र जायसवाल, स्वामी देवेंद्र प्रकाश, ध्वनि विस्तारक वाहन : केके गुप्ता, मीडिया : संसाद सुनील कुमार सिंह, कमाल खां, प्रदीप सिन्हा, सांवरमल अग्रवाल, शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल, प्रतुल नाथ शाहदेव, केके गुप्ता, बजरंग वर्मा, कन्हैया झा, पंजीयन : प्रेम मित्तल, राजू सिंह, पूनम देवी, जनार्दन साह, अन्नु लकड़ा, अनिता उरांव, कुमार निकेश, रंजय ओझा, सुरक्षा : सुबोध सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, पंकज वर्मा, भोजन : धर्मेद्र राज, हरविंदर सिंह बेदी, देवेंद्र सिंह, पारंपरिक नृत्य : मदन सिंह, महेंद्र खलखो, मुन्ना जायसवाल, महिला आवास : प्रतिभा पांडेय, आवास : लक्ष्मीचंद दीक्षित, अरुणचंद्र गुप्ता, जल एवं सफाई : मेयर आशा लकड़ा, संजीव विजयवर्गीय व पार्षद, संस्थागत स्वागत : ऊषा पांडेय, अमरावती वर्मा, सुनीता वर्मा, मालती सिंह, शोभा सिंह, सुजाता कच्छप, रोशनी खलखो, रीता मुंडा.
भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं
रांची : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. गुटबाजी और बढ़ती जा रही है. भाजपा में दूसरे दलों के नेताओं की हो रही ज्वाइनिंग में भी राजनीति हो रही है. इसमें भी अलग-अलग गुट श्रेय लेने की होड़ में जुटा है. प्रदेश नेतृत्व व नेताओं में तालमेल का अभाव देखा जा रहा है. हाल ही में पूर्व विधायक कृष्णा मार्डी, देव कुमार धान समेत कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराया गया है.
इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश नेतृत्व और नेता का विवाद देखने को मिला. प्रदेश नेतृत्व ने इस कार्यक्रम को शाम तीन बजे आयोजित क रने की घोषणा की. पर समय में बदलाव करते हुए दिन के 11 बजे ही नेताओं को प्रदेश कार्यालय बुला कर पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी. यही नहीं दूसरे दिन पूर्व विधायक मनोहर टेकरीवाल को भी पार्टी में शामिल करा दिया गया है. हालांकि केंद्रीय नेतृत्व इन्हें पार्टी में शामिल कराने के लिए अलग से तिथि तय कर रहा था.
यही वजह है कि श्री टेकरीवाल के सदस्यता ग्रहण समारोह में कोई भी प्रदेश का नेता मौजूद नहीं था. इसकी सूचना भी प्रदेश कार्यालय को नहीं थी. इन दोनों मामलों की प्रदेश कार्यालय में खास चर्चा हो रही है. प्रदेश पदाधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. कोई भी पदाधिकारी इस विषय पर बोलने को तैयार नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मनोहर टेकरीवाल की ज्वाइनिंग हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें