स्वास्थ्य सुविधा: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से मिलेगी सुविधा एयर एंबुलेंस सेवा शुरू

रांची: एबीसी ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की गयी है. इससे मरीजों और उनके परिजनों को कम समय में अपने गंतव्य तक जाने में सहूलियत होगी. पूर्व में एयर एंबुलेंस दिल्ली या मुंबई से मंगाना पड़ता था. इससे मरीजों के परिजनों को पैसा भी अधिक लगता था और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 2:38 AM

रांची: एबीसी ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की गयी है. इससे मरीजों और उनके परिजनों को कम समय में अपने गंतव्य तक जाने में सहूलियत होगी. पूर्व में एयर एंबुलेंस दिल्ली या मुंबई से मंगाना पड़ता था. इससे मरीजों के परिजनों को पैसा भी अधिक लगता था और समय की बरबादी भी होती थी.

एबीसी के मैनेजर कृष्णा यादव ने बताया कि एयर एंबुलेंस सेवा दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए उपलब्ध करायी गयी है. विमान में एक चिकित्सक और एक नर्स मरीज की देखभाल के लिए रखे गये हैं. विमान में मरीज के साथ दो अटेंडेंट भी जा सकते हैं. श्री यादव ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से डबल इंजन का विमान बीटू-100 रखा गया है.

श्री यादव ने कहा कि एबीसी ट्रेडिंग द्वारा परिजनों की सुविधा के लिए अस्पताल से गाड़ी लाने की व्यवस्था भी की गयी है. साथ ही गंतव्य पर पहुंचने के लिए भी अस्पताल तक गाड़ी से पहुंचाने की सुविधा दी जा रही है. इससे समय की बचत होगी.

चार घंटा पहले करानी होगी बुकिंग
एबीसी ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर कृष्णा यादव ने कहा कि एयर एंबुलेंस के लिए मरीज के परिजनों को चार घंटा पहले सूचना देनी होगी. परिजनों को मरीज का मेडिकल प्रमाणपत्र दिखाना होगा.

Next Article

Exit mobile version