19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : रेलवे में होगी बंपर बहाली

धनबाद: रेलवे में 16,252 सहायक ट्रेन ड्राइवरों की बहाली होगी. 10वीं, इंटर, आइटीआइ पास के लिए यह सुनहरा मौका होगा. 18-33 वर्ष के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बहाली होने पर उन्हें 20,800 रुपये का वेतनमान मिलेगा. मालूम हो कि रेलवे में सेफ्टी कैटेगरी (रर्निग स्टॉफ) में बड़ी संख्या में सहायक ट्रेन ड्राइवर […]

धनबाद: रेलवे में 16,252 सहायक ट्रेन ड्राइवरों की बहाली होगी. 10वीं, इंटर, आइटीआइ पास के लिए यह सुनहरा मौका होगा. 18-33 वर्ष के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

बहाली होने पर उन्हें 20,800 रुपये का वेतनमान मिलेगा. मालूम हो कि रेलवे में सेफ्टी कैटेगरी (रर्निग स्टॉफ) में बड़ी संख्या में सहायक ट्रेन ड्राइवर का पद रिक्त है. इससे मौजूदा ट्रेन ड्राइवरों पर काम का बोझ बढ़ गया है. इतना ही नहीं, गुड्स ट्रेन ड्राइवरों से यात्री ट्रेन में डय़ूटी ली जा रही है.

नहीं मिल रहा है प्रोमोशन : मौजूदा सहायक ट्रेन ड्राइवरों को इंक्रीमेंट के बावजूद ससमय सीनियर पद पर प्रोमोशन नहीं हो पाने के कारण रेलवे को खासा नुकसान हो रहा है. साथ ही सेफ्टी की अनदेखी भी हो रही है. उक्त विसंगति को दूर करने के लिए बोर्ड स्तर पर 16,252 रिक्त पदों को चिह्न्ति किया गया है. वर्षात तक बहाली संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. इसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि बहाली से काम-काज में सहूलियत होगी. मंत्रालय के निर्देश पर बोर्ड ने 16,252 पद पर सहायक ट्रेन ड्राइवरों की बहाली पर अपनी सहमति प्रदान की है.

16,252 सहायक ट्रेन ड्राइवरों की होगी बहाली

बोर्ड स्तर पर बहाली की तैयारी शुरू, वर्षात तक नोटिफिकेशन

योग्यता : 10वीं, इंटर, आइटीआइ पास के लिए सुनहरा मौका

उम्र सीमा : 18-33 वर्ष के बीच

वेतनमान : 20,800 प्रतिमाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें