तारा शाहदेव प्रकरण : मंत्री हाजी हुसैन से पूछताछ, बताया, डेढ़ साल से जानता था रकीबुल को

रांची : रंजीत उर्फ रकीबुल से संबंध रखने के मामले में पुलिस अफसरों की टीम ने मंगलवार को मंत्री हाजी हुसैन अंसारी से पूछताछ की. रात करीब आठ बजे कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ठ और केस के अनुसंधानक हरिश्चंद्र सिंह डोरंडा स्थित मंत्री के आवास पहुंचे. उनसे करीब आधे घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ में मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 11:51 AM

रांची : रंजीत उर्फ रकीबुल से संबंध रखने के मामले में पुलिस अफसरों की टीम ने मंगलवार को मंत्री हाजी हुसैन अंसारी से पूछताछ की. रात करीब आठ बजे कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ठ और केस के अनुसंधानक हरिश्चंद्र सिंह डोरंडा स्थित मंत्री के आवास पहुंचे. उनसे करीब आधे घंटे तक पूछताछ की.

पूछताछ में मंत्री ने बताया कि वह रंजीत को रकीबुल के नाम से करीब एक- डेढ़ साल से जानते थे. रंजीत उर्फ रकीबुल के बुलावे पर वह ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित उसके फ्लैट पर भी गये थे. फोन पर भी उससे बात होती थी.

वह रंजीत को रकीबुल समझ कर ही बात करते थे. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री ने पूछताछ में यह भी बताया कि रकीबुल उनसे पौधारोपण के काम के सिलसिले में बातें करता था. कुछ काम दिलवाने का अनुरोध भी करता था. लेकिन उन्होंने रकीबुल के किसी गलत काम में सहयोग नहीं किया.

* डोरंडा स्थित आवास में हुई आधे घंटे तक पूछताछ

* मंत्री ने पुलिस को बताया एक बार रंजीत के घर भी गये थे, फोन पर होती थी बात

Next Article

Exit mobile version