युवती का एमएमएस बना इंटरनेट पर डाला
रांची: रातू क्षेत्र की एक युवती का ईल एमएमएस बना कर दूसरे की मोबाइल पर भेजने और इंटरनेट पर अपलोड किये जाने की खबर मिली है. इस मामले की शिकायत लेकर युवती के पिता बुधवार को रातू थाना पहुंचे. पिता ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनकी बेटी को बदनाम करने की साजिश रची […]
रांची: रातू क्षेत्र की एक युवती का ईल एमएमएस बना कर दूसरे की मोबाइल पर भेजने और इंटरनेट पर अपलोड किये जाने की खबर मिली है. इस मामले की शिकायत लेकर युवती के पिता बुधवार को रातू थाना पहुंचे.
पिता ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनकी बेटी को बदनाम करने की साजिश रची गयी है. जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और तीन स्थानीय युवकों को पूछताछ के लिए थाना बुलाया. हालांकि युवकों ने किसी भी युवती का एमएमएस बनाये जाने से इनकार किया है. तीनों लड़के एक दूसरे पर एमएमएस भेजने का आरोप लगाते रहे.
फिलहाल पुलिस ने मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. यह मामला एसएसपी के पास भी पहुंचा है. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा: पुलिस को मामले की जांच करने को कहा गया है. फिलहाल जो तथ्य सामने आये हैं, उसके अनुसार युवती के पिता भी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि एमएमएस उनकी बेटी का ही है या किसी दूसरे का. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.