बार एसोसिएशन चुनाव: 1905 अधिवक्ताओं ने शांतिपूर्वक डाले मत 87% मतदान, आज मतगणना

रांची: रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को नये बार भवन में संपन्न हुआ. मतदान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चला. एसोसिएशन के 2185 मतदाताओं में से 1905 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान का प्रतिशत 87 रहा. मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. सदस्यों ने शांतिपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 2:14 AM

रांची: रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को नये बार भवन में संपन्न हुआ. मतदान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चला. एसोसिएशन के 2185 मतदाताओं में से 1905 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान का प्रतिशत 87 रहा. मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी.

सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया. शाम पांच बजे के बाद मतपेटियों को निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख में सीलबंद कर रखा गया. गुरुवार को नये बार भवन में ही सुबह 10 बजे से पदाधिकारियों के सात पद (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव (प्रशासनिक), संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) के लिए मतगणना का काम शुरू होगा. कार्यकारिणी सदस्यों के लिए बाद में मतगणना का काम होगा. वरीय निर्वाची पदाधिकारी केएमपी सिन्हा एवं निर्वाची पदाधिकारी सुमंत कुमार ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है.

सीपी सिंह नहीं कर सके मतदान
सुबह 10:30 बजे विधायक सीपी सिंह मतदान करने पहुंचे, लेकिन मतदाता सूची में नाम नहीं होने की वजह से वे मतदान नहीं कर पाये. जानकारी के मुताबिक सीपी सिंह का सदस्यता शुल्क समय पर जमा हुआ था. इस वजह से मतदाता सूची में उनका नाम नहीं था.

हालांकि उनका कहना था कि सदस्यता शुल्क का भुगतान कर दिया गया था, जिसके बाद ही वे मतदान के लिए पहुंचे थे. 15 मिनट तक वहां रहने के बाद वे वापस लौट गये. मतदान के लिए जागरूकता का यह आलम था कि एक अधिवक्ता जो अहमदाबाद में थे, खास तौर पर मतदान के लिए प्लेन से रांची पहुंचे और दिन के तीन बजे मतदान किया.

जीत का दावा कर रहे थे सभी
मतदान के दौरान प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे. मतदाताओं के बीच अध्यक्ष पद के लिए शंभू प्रसाद अग्रवाल व लाल मुनि साहू के बीच व महासचिव पद के लिए कुंदन प्रकाशन, रोहित रंजन प्रसाद व बृजमोहन यादव के नामों की अधिक चर्चा थी. इसके अलावा अन्य पदों के उम्मीदवारों में कृष्ण जीवन मनी पाठक, रोशन पासवान, रश्मि कात्यान, एलएन मिश्र के नामों की चर्चा थी. मतदान के लिए मतदाताओं से प्रत्याशियों के नाम की परची एवं मोबाइल ले जाने की मनाही थी, पर निर्देश को नहीं माना गया.

Next Article

Exit mobile version