रांची: प्रदेश राजद अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भाजपा ने नेता तय कर चुनाव लड़ा था. लेकिन झारखंड भाजपा में नेतृत्व प्रदान करनेवाला कोई नेता नहीं है.
यही वजह है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
पार्टी अर्जुन मुंडा, रघुवर दास और यशवंत सिन्हा के खेमे में बंटी हुई है. पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि खाड़ी देशों में पेट्रोल की कीमत कम होने की वजह से यहां भी दर में कमी हुई है. उन्होंने पलामू प्रमंडल को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की. वहीं कहा कि तारा प्रकरण में शामिल राजद नेता सुरेश पासवान को पार्टी ने क्लीन चिट दे दी है.