14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में बनेगा मौलाना अबुल कलाम आजाद संग्रहालय

रांची: देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद से जुड़ी वस्तुओं को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर उन्हें म्यूजियम में संरक्षित रखा जायेगा. यह जानकारी राज्य अल्पसंख्क आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेप्पतुल्ला से बातचीत के बाद दी. डॉ अख्तर ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलों के […]

रांची: देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद से जुड़ी वस्तुओं को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर उन्हें म्यूजियम में संरक्षित रखा जायेगा.

यह जानकारी राज्य अल्पसंख्क आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेप्पतुल्ला से बातचीत के बाद दी. डॉ अख्तर ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलों के विभाग द्वारा राष्ट्रीय धरोहर योजना चलायी जा रही है.

इसी के तहत रांची में मौलाना आजाद से जुड़ी सामग्रियों के संरक्षण के लिए म्यूजियम की स्थापना की जायेगी. उन्होंने मौलाना आजाद के नाम पर एक अल्पसंख्यक केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का अनुरोध भी किया. डॉ अख्तर ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की.

छात्रों को स्कॉलरशिप दिलाने का प्रयास

बातचीत के दौरान उन्होंने झारखंड के अल्पसंख्यकों की समस्याओं से अवगत कराया व उनके उत्थान के लिए केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने 2014- 15 की प्री-मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृति योजना के आवेदन करने की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया. इस पर केंद्रीय मंत्री ने अल्पसंख्यक मामलों के सचिव को अन्य राज्यों की स्थिति का अध्ययन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. झारखंड में वक्फ बोर्ड के गठन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय सचिव को राज्य सरकार से पत्रचार करने का निर्देश भी दिया. मंत्री सितंबर के अंत में झारखंड आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें