मैरीकॉम के टिकटों की कीमत नहीं घटी
रांची. सरकार द्वारा मैरीकॉम फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. लोगों को सामान्य दर पर ही टिकट कटवानी पड़ रही है. रोजाना प्रति शो 200 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. ग्लिट्ज सिनेमा की वेबसाइट पर शो की दर 165 रुपये व 185 रुपये तक […]
रांची. सरकार द्वारा मैरीकॉम फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. लोगों को सामान्य दर पर ही टिकट कटवानी पड़ रही है.
रोजाना प्रति शो 200 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. ग्लिट्ज सिनेमा की वेबसाइट पर शो की दर 165 रुपये व 185 रुपये तक है.
वहीं फन सिनेमा में भी 125 रुपये व 165 रुपये की दर से टिकट बिक रही है. पॉपकॉर्न में 150 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. आइलेक्स में टिकट की दर 100 रुपये व 120 रुपये है. गौरतलब है कि चार सितंबर को कैबिनेट ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला किया था. इसके एक दिन बाद अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके बाद भी कीमतों में कमी नहीं की गयी है.