टीपीसी-जेपीसी भिड़े, फायरिंग
चतरा : सिमरिया थाना के बिरहू में टीपीसी व जेपीसी के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई़ इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलायी गयीं़ सूत्रों के अनुसार जेपीसी सुप्रीमो गुड्डू गंझू अपने घर में था़ तभी टीपीसी का दस्ता वहां पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों ओर से गोली चलने […]
चतरा : सिमरिया थाना के बिरहू में टीपीसी व जेपीसी के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई़ इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलायी गयीं़ सूत्रों के अनुसार जेपीसी सुप्रीमो गुड्डू गंझू अपने घर में था़ तभी टीपीसी का दस्ता वहां पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों ओर से गोली चलने लगी. गुड्डू साथियों के साथ बच निकला़ गोलीबारी में एक बोलेरो व मोटरसाइकिल को क्षति हुई है़ जेपीसी के गुड्ड ने दूरभाष पर बताया कि टीपीसी के लोगों ने उसके घर को घेर कर फायरिंग शुरू की़ टीपीसी के लोग बार-बार उसके घर पर हमला कर रहे है़.
दूसरी ओर टीपीसी के हजारीबाग-कटकमसांडी एरिया सीमांत के सचिव रणविजय ने बताया कि माओवादियों के आने की सूचना पाकर टीम के लोग बिरहू पहुंच़े टीम को देख कर गुड्ड गंझू ने फायरिंग शुरू कर दी़ जवाबी कार्रवाई करते हुए टीम के लोगों ने भी गोली चलायी़ हालांकि कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जेपीसी माओवादियों से गंठबंधन कर क्षेत्र की जनता को परेशान करना चाहती है़ इसकी पुष्टि एसपी प्रशांत करण ने भी की. एसपी प्रशांत करण ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.