चर्च के संचालक के घर पर हमला

इटकी : धर्मातरण को लेकर हुए विवाद के बाद रविवार को इटकी थाना क्षेत्र के बिंधानी गांव में ग्रामीणों ने कथित रूप से चर्च के एक संचालक गोवर्धन लोहरा के घर पर हमला बोल दिया. इस हमले से उसका घर क्षतिग्रस्त हो गया. घर पर हमला और आक्रोशित ग्रामीणों को देख संचालक गोवर्धन गांव छोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 6:23 AM

इटकी : धर्मातरण को लेकर हुए विवाद के बाद रविवार को इटकी थाना क्षेत्र के बिंधानी गांव में ग्रामीणों ने कथित रूप से चर्च के एक संचालक गोवर्धन लोहरा के घर पर हमला बोल दिया. इस हमले से उसका घर क्षतिग्रस्त हो गया. घर पर हमला और आक्रोशित ग्रामीणों को देख संचालक गोवर्धन गांव छोड़ कर वहां से भाग निकले. वहीं चंगाई सभा के नाम पर जुटे कुछ लोग भी उग्र ग्रामीणों को देख वहां से भाग खड़े हुए. बाद में इटकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति की जानकारी ली.

चंगाई सभा पर पाबंदी लगाने की मांग

बताया जाता है कि ग्रामीण पुलिस के समक्ष गोवर्धन के मकान में होनेवाले चंगाई सभा पर पाबंदी लगाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि यहां जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही है.यह भी आरोप था कि गोवर्धन ने गांव के ही एक युवक को इलाज के नाम पर तीन माह तक घर में कैद रखा. ग्रामीण बीमार युवक का इलाज सरकारी स्तर पर कराने की मांग कर रहे थे. ज्ञात हो कि बिंधानी गांव में धर्म परिवर्तन के प्रयास के आरोप में ग्रामीणों ने शनिवार को पांच युवकों को पकड़ा था और पुलिस को सौंपा था. रविवार को गोवर्धन के मकान के पास 20-25 की संख्या में महिला व पुरुष को देख ग्रामीण गोलबंद हो गये और उन्हें खदेड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version