सोनुवा में विधायक के घर नक्सलियों ने साटा पोस्टर

गोइलकेरा/सोनुवा : सोनुवा प्रखंड में रविवार को नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की. इससे पहले शनिवार को सोनुवा बाजार क्षेत्र में पोस्टर साटे गये थे. रविवार को नक्सली बंदी को लेकर कई पोस्टर मनोहरपुर विधायक गुरुचरण नायक के गांव टुनिया में चिपकाये गये. पूरे टुनिया बाजार क्षेत्र में करीब 15 जगहों पर पोस्टर चिपकाकर ऑपरेशन ग्रीन हंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 7:01 AM
गोइलकेरा/सोनुवा : सोनुवा प्रखंड में रविवार को नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की. इससे पहले शनिवार को सोनुवा बाजार क्षेत्र में पोस्टर साटे गये थे. रविवार को नक्सली बंदी को लेकर कई पोस्टर मनोहरपुर विधायक गुरुचरण नायक के गांव टुनिया में चिपकाये गये. पूरे टुनिया बाजार क्षेत्र में करीब 15 जगहों पर पोस्टर चिपकाकर ऑपरेशन ग्रीन हंट को ध्वस्त करते हुए नव युवक-युवती से पीएलजीए में भरती होने की अपील की गयी है.
गुमला चैनपुर में दो ग्रामीणों की हत्या में शामिल पुलिस व पदाधिकारियों को फांसी देने की मांग की गयी है. टुनिया में विधायक के पुराने आवास के मुख्य द्वार पर भी भाकपा माओवादियों ने पोस्टर चिपका कर बंद का आह्वान किया. हालांकि पोस्टर साटे जाने की खबर के बाद सुबह करीब सात बजे सोनुवा पुलिस टुनिया गांव पहुंची और सभी पोस्टरों को उखाड़ कर साथ ले गयी.
इस बाबत सोनुवा थाना प्रभारी बृजालाल राम ने कहा कि पोस्टर साटे गये थे. सभी पोस्टरों को जब्त कर लिया गया है. मालूम हो कि भाकपा माओवादी ने 14 सितंबर को बंद का आह्वान किया है. इसके तहत जगह-जगह पोस्टरबाजी की गयी.

Next Article

Exit mobile version