रांची: सफाई के लिए हमें मानसिकता बदलने की जरूरत है. यह अभियान तभी सफल होगा जब हम अपनी मानसिकता बदलेंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. वे दो अक्तूबर को स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेने रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने भी श्रमदान किया. उन्होंने यह भी कहा कि स्टेशन के शौचालयों व ट्रेनों में जंजीर से डिब्बे व ग्लास आदि बंधे रहते है. वहीं पीने के पानीवाले स्थलों में ग्लास बंधे रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमें लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.
इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रांची में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कश्यप ने सफाई की संस्कृति अपनाने के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी. उन्होंने स्वयं रांची स्टेशन पर सफाई अभियान का नेतृत्व किया. इस अवसर अपर मंडल रेल प्रबंधक आर यादव, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीरज कुमार व अन्य शाखा के अधिकारियों ने सहयोग किया.
डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम में सांसद रामटहल चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. हटिया स्टेशन में इस अभियान का नेतृत्व दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य विद्युत अभियंता बीके अग्रवाल की देख-रेख में संपन्न हुआ.