फेसबुक से दोस्ती कर भगाया युवती को

रांची: लालपुर पुलिस ने सकरुलर रोड से एक युवती का अपहरण कर महाराष्ट्र ले जाने के मामले में गिरफ्तार मुतपा बाबू मरले नामक एक युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. वह मूल रूप से महाराष्ट्र के सतारा जिला का रहनेवाला है और पेशे से व्यवसायी है. पुलिस ने उसके पास से युवती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2014 6:10 AM

रांची: लालपुर पुलिस ने सकरुलर रोड से एक युवती का अपहरण कर महाराष्ट्र ले जाने के मामले में गिरफ्तार मुतपा बाबू मरले नामक एक युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. वह मूल रूप से महाराष्ट्र के सतारा जिला का रहनेवाला है और पेशे से व्यवसायी है. पुलिस ने उसके पास से युवती को बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया. युवती पतरातू की रहनेवाली है, लेकिन वह वर्तमान में लॉज में रह कर महिला कॉलेज में आइएएसी सेकेंड इयर में पढ़ाई कर रही है.

वह गत 29 सितंबर से गायब थी. घटना को लेकर लालपुर थाने में युवती के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार परिजनों ने पुलिस को बताया था कि दो मोबाइल नंबर से एक अज्ञात व्यक्ति युवती को हमेशा कॉल किया करता था. अनुसंधान के दौरान जब पुलिस ने उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तब उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम मुतपा बाबू मरले है और वह सतारा में है. युवती उसके साथ है. इसके बाद पुलिस के कहने पर मुतपा बाबू मरले शनिवार को युवती को लेकर लालपुर थाना पहुंचा. वहां पहुंचते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

रांची आकर कई बार मिला भी था

जेल भेजने से पूर्व पुलिस को दिये गये अपने बयान में मुतपा बाबू ने बताया कि फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती करीब एक वर्ष पहले युवती से हुई थी. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. वह अपने व्यवसाय के सिलसिले में पारसनाथ आया करता था. इस दौरान वह युवती से भी रांची में मिलता था. मुतपा बाबू के अनुसार गत 25- 26 सितंबर को रांची युवती से मिलने पहुंचा था. इसी दौरान उसे पता चला कि उसके पिता की मौत हो गयी है. उसे तुरंत वापस सतारा जाना था. जब इस बात की जानकारी उसने युवती को दी, तब युवती उसके साथ जाने को तैयार हो गयी. वह युवती को लेकर सतारा चला गया था.

Next Article

Exit mobile version