गैस कनेक्शन लेना अब आसान

रांची: गैस कनेक्शन लेना अब आसान हो गया है. अब लोगों को कम कागजी कार्रवाई करनी होगी. पहले गैस कनेक्शन, एड्रेस चेंज करने, कंपनी बदलने आदि के लिए एफिडेविट (शपथ पत्र) देने की अनिवार्यता थी. अब लोगों को शपथ पत्र देने की जरूरत नहीं होगी. इसके बदले एक पन्ने का फॉर्म भरना होगा. शपथपत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 1:28 AM

रांची: गैस कनेक्शन लेना अब आसान हो गया है. अब लोगों को कम कागजी कार्रवाई करनी होगी. पहले गैस कनेक्शन, एड्रेस चेंज करने, कंपनी बदलने आदि के लिए एफिडेविट (शपथ पत्र) देने की अनिवार्यता थी. अब लोगों को शपथ पत्र देने की जरूरत नहीं होगी.

इसके बदले एक पन्ने का फॉर्म भरना होगा. शपथपत्र के लिए पहले लोगों को वकीलों के चक्कर काटने पड़ते थे. इससे लोगों के पैसे व समय की बचत होगी. सामान्यत: एक शपथपत्र के लिए 70-150 रुपये तक खर्च करने होते हैं.

इंडेन गैस के क्षेत्रीय प्रमुख उदय कुमार ने बताया कि एलपीजी गैस से संबंधित कागजी कार्रवाई को आसान बनाने के क्रम में यह निर्णय लिया गया है. यह नियम गुरुवार से ही लागू कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version