सुखदेव भगत की बयानबाजी से सीएम आहत
रांची. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत की लगातार बयानबाजी से सीएम हेमंत सोरेन नाराज हैं. उन्होंने अपने सलाहकार के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद को अपनी भावना से अवगत कराया है. श्री प्रसाद ने कहा है कि 15 अक्तूबर को वह रांची आकर सीएम से बात करेंगे. गौरतलब है कि सुखदेव भगत […]
रांची. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत की लगातार बयानबाजी से सीएम हेमंत सोरेन नाराज हैं. उन्होंने अपने सलाहकार के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद को अपनी भावना से अवगत कराया है.
श्री प्रसाद ने कहा है कि 15 अक्तूबर को वह रांची आकर सीएम से बात करेंगे. गौरतलब है कि सुखदेव भगत द्वारा गंठबंधन के खिलाफ लगातार बयानबाजी की जा रही है. झामुमो भी इसके खिलाफ उतर आया है.
गत रात सीएम और उनके राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी के बीच इस मुद्दे पर विचार-विमर्श हुआ. श्री चौधरी इस समय दिल्ली में है. उन्होंने शुक्रवार को बीके हरिप्रसाद तक सीएम की बात पहुंचा दी. बीके हरिप्रसाद ने कहा कि वह खुद सीएम से मिलेंगे और गंठबंधन के आकार लेकर चर्चा करेंगे.15 अक्तूबर को वह मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे.