रांची: 19 अक्तूबर को आयोजित शहीद सम्मान समारोह को लेकर डीजीपी राजीव कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के एसपी से बात की. डीजीपी ने कहा: कार्यक्रम में सभी शहीद के परिजनों का आइ-कार्ड बनेगा.
उसके जरिये ट्रेन की यात्र में उन्हें 75 प्रतिशत का लाभ मिलेगा. यह जानकारी सभी शहीदों के परिजनों को देना है. डीजीपी ने जिलों के एसपी से पूछा: शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों से संपर्क हो पाया या नहीं. उन्होंने कहा कि जिनसे संपर्क नहीं हो पाया है, उनके यहां विशेष दूत भेज कर सूचना दी जाये.
साथ ही यह जानकारी ली जाये कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. परिजनों को रांची आने-जाने और ठहरने खाने की व्यवस्था पुलिस विभाग करेगी. डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों से इस बात की भी जानकारी ली कि क्या सभी शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को उन्हें दिये जाने वाले मुआवजा व नौकरी का लाभ मिल चुका है.
डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों के दिये निर्देश
अनुकंपा से संबंधित सभी मामलों का निपटारा 14 अक्तूबर से पहले कर लिया जायेगा.
शहीदों के बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा से संबंधित सभी कागजातों को विशेष दूत के जरिये परिजनों तक पहुंचा कर फार्म भरवायें, ताकि कार्यक्रम के दिन इसका निपटारा किया जा सके.
एक वर्ष तक जिन शहीदों के परिवारों को आवास भत्ता का भुगतान नहीं हुआ है, उनका भुगतान अविलंब हो.
जहां-जहां पुलिस कैंटीन खुले हैं. वहां के शहीद के परिवार को कैंटीन कार्ड बनवा कर अविलंब दिया जाये.
शहीद पुलिसकर्मी का कोई बच्च अगर तकनीकि शिक्षा हासिल कर रहा है, तो नियमानुसार उन्हें स्कॉलरशिप दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाये.