हड़िया-दारू से दूर रहें : हेमंत सोरेन
मांडर: नागपुरी गीत-नृत्य के बीच छोटानागपुर के ऐतिहासिक मुड़मा जतरा का शनिवार को समापन हो गया. शुक्रवार की शाम जतरा खूंटा की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुए इस दो दिवसीय मेले में हजारों की भीड़ उमड़ी़ बच्चे, बूढ़े व जवान सभी ने मेले का आनंद उठाया़. समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन […]
मांडर: नागपुरी गीत-नृत्य के बीच छोटानागपुर के ऐतिहासिक मुड़मा जतरा का शनिवार को समापन हो गया. शुक्रवार की शाम जतरा खूंटा की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुए इस दो दिवसीय मेले में हजारों की भीड़ उमड़ी़ बच्चे, बूढ़े व जवान सभी ने मेले का आनंद उठाया़. समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी समुदाय में अच्छाई के साथ हड़िया-दारू की बुराई भी है, जिसके चलते वे आगे नहीं बढ़ पा रहे है़.
निश्चित रूप से हमें इसे बंद करने का संकल्प लेना होगा. जिस दिन आदिवासी समुदाय में हड़िया-दारू बंद हो गया, तो इन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है़ उन्होंने अपने कार्यकाल में जनजातीय समुदाय के लिए किये गये कार्यो की चर्चा की और मुड़मा मेला के ऐतिहासिक महत्व को बचाये रखने का आह्वान किया.
विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने जनी शिकार की परंपरा को हर वर्ष मनाने का आह्वान करते हुए लोगों को शराब से दूर रहने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा पाड़हा व्यवस्था की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और क्रांतिकारी आंदोलन में आदिवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने की आवश्यकता है़ इस दौरान उन्होंने मेला स्थल में एक सांस्कृतिक भवन व मंच बनवाने की बात भी कही़ विधायक बंधु तिर्की ने पारंपरिक पाड़हा व्यवस्था व ग्रामसभा को मजबूत करने पर बल दिया.
रंपा-चंपा के साथ पहुंचे
इससे पहले विभिन्न पाड़हा के लोग परंपरागत पाड़हा निशान काठ के हाथी, घोड़े, मगर, बाघ, चीता, मछली, झंडे व रंपा चंपा के साथ नाचते गाते मेला स्थल पर पहुंचे और जतरा खूंटा की परिक्रमा कर खोड़हा मे बंट कर नाच गान प्रस्तुत किया़ अंतरराष्ट्रीय धावक बुधुआ उरांव भी काठ के हाथी पर सवार होकर मेले में खोड़हा के साथ पहुंचे थ़े
पश्चिम बंगाल, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ से भी आये
मेले में पश्चिम बंगाल, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ से भी खोड़हा लेकर लोग शामिल होने पहुंचे थ़े मेले में बिजली चालित झूले, मौत का कुआं, सर्कस व जादू के खेल आकर्षण का केंद्र बने रहे. लोगों ने पारंपरिक हथियार, कृषि सामग्री, घरेलू उपयोग के सामान, oंृगार प्रसाधन, मिठाई, ढोल, नगाड़े व मांदर की खरीदारी की़ बांस का बना मशहूर सब्जी हड़ुवा व कचरी और कतारी भी यहां खूब बिका़ मेला के शांतिपूर्वक संपन्न हो जाने पर प्रशासन के अलावा राजी पाड़हा जतरा संचालन समिति के लोगों ने राहत की सांस ली है़ समापन समारोह में मुकुंद नायक ने नागपुरी गीत प्रस्तुत कर शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव सहित अन्य को झूमने पर मजबूर कर दिया़ स्वागत भाषण धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने दिया. संचालन अनिल उरांव व धन्यवाद ज्ञापन प्रो़ प्रवीण उरांव ने किया़
समापन समारोह में शामिल होनेवाले प्रमुख लोग
ओड़िशा के धर्मगुरु मणिलाल केरकेट्टा, छत्तीसगढ़ के मिटकु उरांव, पश्चिम बंगाल के सोमे उरांव, गोपाल उरांव, रामगढ़ के नीरज मुंडा, विश्वनाथ तिर्की, पूर्व विधायक देवकुमार धान, जिप सदस्य परमेश्वर भगत, प्रमुख बुधुआ उरांव, अनिल उरांव, जतरु उरांव, रंथु उरांव, शिव उरांव, सुका उरांव, जगराम उरांव, कमले किस्पोट्टा, शीला उरांव, रेणु उरांव, विनोद टाना भगत, मनोज उरांव, बिहारी उरांव,महादेव उरांव, मंगलदेव उरांव सहित अन्य.