शहर की सफाई व्यवस्था से नाराज : सुरेश पासवान
रांची. नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान शहर की सफाई व्यवस्था से नाराज हैं. श्री पासवान ने कहा कि त्योहारों का मौसम होने के बाद भी शहर में गंदगी का ढेर होना नगर निगम के लिए शर्मनाक है. दीवाली, काली पूजा और छठ बहुत नजदीक है. नगर निगम को युद्ध स्तर पर सफाई का काम करना […]
रांची. नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान शहर की सफाई व्यवस्था से नाराज हैं. श्री पासवान ने कहा कि त्योहारों का मौसम होने के बाद भी शहर में गंदगी का ढेर होना नगर निगम के लिए शर्मनाक है. दीवाली, काली पूजा और छठ बहुत नजदीक है.
नगर निगम को युद्ध स्तर पर सफाई का काम करना चाहिए. निगम को विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि यहां काफी संख्या में लोग छठ घाटों पर जाते हैं. इन सभी स्थानों को सूचीबद्ध कर विशेष सफाई अभियान चलाया जाये.
सड़क किनारे डिवाइडरों पर उग आयी घास को काटने के साथ ही साथ चौक-चौराहों का रंग रोगन करने का भी निर्देश दिया है. पूरे शहर में फॉगिंग के रोस्टर को रिवाइज करते हुए कार्य में तेजी लाने कहा. जाम हो चुकी नालियों की सफाई करने का भी निर्देश दिया. निर्माणाधीन नालियों को पूरा करने का भी निर्देश दिया.