रांची. कांग्रेस विधानसभा चुनाव में झामुमो के नेतृत्व में गंठबंधन के लिए तैयार है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने झामुमो के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही है. इधर झामुमो नेता व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि लीडर पर सहमति बनी, तो वह नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.
श्री सोरेन ने कहा कि सबकी भावना होगी, तो वह जिम्मेवारी निभायेंगे. बुधवार को बीके हरि प्रसाद के साथ बैठक के बाद वह पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गंठबंधन को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. हम साथ मिल कर लड़ेंगे. गिरिनाथ सिंह ने कहा कि गठबंधन को लेकर तीनों दलों में सहमति बनी है. सभी दल साथ मिल कर चुनाव लड़ेंगे. अब यूपीए नेताओं की अगली बैठक 25 अक्तूबर को होगी.
बार-बार नहीं बोलूंगा : बीके हरि
प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और वह खुद आधिकारिक रूप से बोलने के लिए अधिकृत है. यह पूछे जाने पर कि आपने कहा है कि झामुमो के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि जो बोलना था, मैंने बोल दिया. अब बार-बार नहीं बोलूंगा. इस सवाल पर कि पार्टी के कई नेता आपकी बातों का विरोध कर रहे हैं. प्रभारी ने कहा कि कौन क्या कह रहा है, इसकी जानकारी नहीं है. इस सवाल पर कि कांग्रेस को क्षेत्रीय दल का नेतृत्व स्वीकार है. प्रभारी ने कहा कि उमर अब्दुला भी हमारे गंठबंधन में मुख्यमंत्री हैं.
कहीं फ्रेंडली फाइट नहीं होगा : डॉ अजय कुमार
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि गंठबंधन में कहीं भी फ्रेंडली फाइट नहीं होगी. गंठबंधन का खाका तैयार हो गया है. डॉ अजय ने कहा कि छोटे दलों को गंठबंधन में शामिल होना है, तो वे इसमें शामिल हों. प्रभारी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से बात कर चुके हैं. कौन कहां से लड़ेगा, यह बैठक कर तय करेंगे.
गिरिनाथ सिंह के साथ प्रभारी ने की अलग बैठक
मुख्यमंत्री के साथ बैठक से पूर्व होटल बीएनआर में बीके हरि प्रसाद ने राजद अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी से अलग-अलग बैठक की. इसके बाद प्रभारी मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पहुंचे.