झारखंड पुलिस की टीम ने दिल्ली में की छापेमारी, मानव तस्कर पन्नालाल अरेस्ट

रांची/खूंटी: खूंटी पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से मानव तस्कर पन्नालाल महतो और उसकी पत्नी सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. खूंटी पुलिस ने वहां से दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. मंगलवार को दोनों को खूंटी लाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 6:39 AM

रांची/खूंटी: खूंटी पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से मानव तस्कर पन्नालाल महतो और उसकी पत्नी सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. खूंटी पुलिस ने वहां से दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. मंगलवार को दोनों को खूंटी लाया जायेगा.

पन्नालाल महतो और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी की पुष्टि खूंटी एसपी अनीस गुप्ता ने की है. उन्होंने बताया कि पन्नालाल महतो ने मानव तस्करी के लिए पत्नी सुनीता देवी के नाम से दिल्ली में प्लेसमेंट एजेंसी खोल रखी थी. पुलिस को दोनों की तलाश दो सितंबर को खूंटी में मानव तस्करी को लेकर दर्ज मामले में थी.

चार थानेदारों से संबंध: पन्नालाल महतो के बारे में बताया जाता है कि उसके संबंध चार पुलिस पदाधिकारियों से हैं. इसमें तीन खूंटी जिला बल और एक रांची जिला बल के पुलिस पदाधिकारी हैं. वह लगातार इन पुलिस अधिकारियों से संपर्क में था. हालांकि पुलिस ने अब तक पन्नालाल महतो के जिस मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला है, उसमें किसी थानेदार का नंबर नहीं आया है. पुलिस को उसके दो अन्य मोबाइल नंबर की जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.

योगेंद्र साव को शरण देने पर आया था चर्चा में

पन्नालाल महतो की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी, लेकिन वह चर्चा में नहीं था. उग्रवादी संगठन बनाने के आरोपी पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की गिरफ्तारी दिल्ली स्थित पन्नालाल के घर से ही हुई. योगेंद्र साव की गिरफ्तारी के बाद पन्नालाल महतो का नाम चर्चा में आया. उसके बाद यह बात सामने आयी कि पन्नालाल महतो का संबंध कुछ दिन पहले गिरफ्तार बाबा वामदेव से भी था. बाबा बामदेव के साथ मिल कर वह मानव तस्करी का काम करता था.

Next Article

Exit mobile version