रांची: पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि उनकी पार्टी चुनाव के अखाड़े में उतरने के लिए तैयार है. पार्टी चुनाव के लिए हमेशा तैयार है.
दूसरे दलों की तरह 15 दिनों के लिए हमारा अखाड़ा तैयार नहीं होता. हम जनता के बीच रहते हैं. कार्यकर्ता राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष करते हैं. श्री महतो रविवार को पार्टी द्वारा राजधानी के विधानसभा मैदान में आयोजित हटिया विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि हमने पहले ही चुनाव कराने की बात कही थी, लेकिन कुछ दल चुनाव के लिए तैयार नहीं थे. इसे आगे कराने की बात कर रहे थे. आजसू पार्टी झारखंड को कौशल राज्य बनाना चाहती है. हमारी पहचान सस्ता मजदूर देने वाले राज्य की ना रहे. आजसू नेता ने कहा कि वर्तमान सरकार लूट में लगी है. राज्य के संसाधन बेचे जा रहे हैं. सरकार ने गरीबों का बालू भी मुंबई की कंपनी को बेच दी. जल, जंगल, जमीन की बात करने वाले राज्य के संसाधन बाहरी को बेच रहे हैं. श्री महतो ने कहा कि हमारे फैसले दिल्ली में नहीं होते हैं. हम जनता के बीच रहते हैं और जनता के फैसले यहीं करते हैं. आजसू पार्टी ने संकल्प लिया है कि वह किसी व्यक्ति की मौत खून की कमी से नहीं होने देगी.
हजारों कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया है. श्री महतो ने कहा कि हटिया विधानसभा में वर्तमान विधायक ने वह कर दिखाया है, जो पिछले 60 वर्षो में नहीं हुआ. आजसू पार्टी ने हटिया में आम लोगों के हित में बदलाव किया है. कार्यकर्ता सम्मेलन में हटिया विधायक नवीन जायसवाल, विधायक कमल किशोर भगत, प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, वर्षा गाड़ी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. मौके पर वार्ड पार्षद चंदा देवी, नीतू देवी, अजीत उरांव, निकोलस एक्का, पार्टी नेता वनमाली मंडल, सुचिता सिंह, धर्मराज शाहदेव, प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्से से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. महिलाओं की अच्छी खासी भागीदारी थी. कार्यक्रम से पूर्व कलाकारों ने लघु नाटक का भी मंचन किया.
समस्याओं को दूर किया : नवीन जायसवाल
विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि उन्हें उपचुनाव के बाद ढ़ाई वर्षो से कम का कार्यकाल मिला. क्षेत्र में समस्याओं की अंबार थी. 60 वर्षो से गरीबों की चौखट तक पहुंचने का प्रयास नहीं हुआ. इस कार्यकाल में बेहतर करने का प्रयास किया. गरीबों की लड़ाई लड़ी. श्री जायसवाल ने कहा कि आजसू पार्टी ने अलग झारखंड की लड़ाई लड़ी, अब बदलाव और नव निर्माण के लिए संघर्ष कर रही है. 14 वर्षो में किसी दल ने यहां की चिंता नहीं की. लेकिन आजसू पार्टी हमेशा आम लोगों की राजनीति की. झारखंड को खुशहाल बनाने का सपना देखा. आने वाले दिनों में आजसू पार्टी सत्ता में आयेगी. हम अपने संघर्ष और जनता के विश्वास से आगे बढ़ रहे हैं. सत्ता में आये, तो किसानों के लिए किसान क्लब बनायेंगे.