स्टील स्टेट के रूप में होगी राज्य की पहचान : सुदेश

सोनाहातू: झारखंड का परिचय लेबर स्टेट के रूप में नहीं, बल्कि स्टील स्टेट के रूप में होगी. हमने विकास का मानक बदल दिया है. उक्त बातें विधायक सुदेश महतो ने कही. वे रविवार को राहे प्रखंड के सोसो गांव में राढ़ू नदी पर 3. 82 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 6:45 AM

सोनाहातू: झारखंड का परिचय लेबर स्टेट के रूप में नहीं, बल्कि स्टील स्टेट के रूप में होगी. हमने विकास का मानक बदल दिया है. उक्त बातें विधायक सुदेश महतो ने कही.

वे रविवार को राहे प्रखंड के सोसो गांव में राढ़ू नदी पर 3. 82 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हमने सड़क, पानी, बिजली व पुल जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का काम किया है.

लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. कौशल विकास के द्वारा युवाओं को नया प्लेटफॉर्म दिया जायेगा. विकास योजनाओं में लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. सभी स्वच्छ और समृद्ध गांव के निर्माण में सहयोग करने का संकल्प लें. कार्यक्रम की अध्यक्षता लहरू महतो व संचालन सुनील सिंह ने किया. इस दौरान कस्तूरबा स्कूल की छात्रओं ने स्वागत गीत तथा मुकंद नायक की टीम ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. इस अवसर पर आजसू पार्टी उपाध्यक्ष जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, राहे प्रमुख सतुला देवी, सिल्ली प्रमुख कमलनाथ मांझी, राहे-सिल्ली उपप्रमुख किरिटि महतो, शीला देवी, जेएसएस के लंबोदर महतो, जलेश्वर महतो, संजय सिद्धार्थ,रामापति मुंडा, मनोज मेहता, बालेंदू महतो, धनंजय महतो, उपेंद्र महतो, कामेश्वर महतो, रंगबहादुर महतो, प्रकाश सिन्हा, जगन्नाथ मुखर्जी, अजीत सिंह, प्रदीप सिंह, मंतोष राय, भाटा महतो,राजपति महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version