झामुमो के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लडना मंजूर नहीं: बलमुचू
जमशेदपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड प्रदेश कांग्रेस समिति (जेपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो के नेतृत्व में चुनाव लडना स्वीकार्य नहीं होगा. बलमुचू ने कहा कि कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पहले से पेश करने की परंपरा नहीं है […]
जमशेदपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड प्रदेश कांग्रेस समिति (जेपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो के नेतृत्व में चुनाव लडना स्वीकार्य नहीं होगा.
बलमुचू ने कहा कि कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पहले से पेश करने की परंपरा नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव झामुमो के नेतृत्व में लडना स्वीकार्य नहीं है.
राज्यसभा सदस्य बलमुचू ने आशंका जताते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने झामुमो के नेतृत्व में चुनाव लडा तो यह उसे महंगा पडेगा. कांग्रेस नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जल्द ही आलाकमान के समक्ष मुद्दा उठाने का भरोसा दिलाया.
झारखंड में चुनावी गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर जारी बातचीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बातचीत निर्णायक दौर में है और इन्हें लेकर जल्द घोषणा की जा सकती है.
बलमुचू ने विश्वास जताया कि झामुमो और राजद के अलावा समान विचारधारा वाली कुछ पार्टियां गठबंधन में शामिल होंगी.