हज यात्रियों का विमान घंटों लेट से रांची पहुंचा, परिजन परेशान हाजियों का जत्था रांची आया
रांची: हाजियों का पहला जत्था गुरुवार को तड़के ढाई बजे रांची पहुंचा. जबकि दूसरा जत्था रात में साढ़े आठ बजे पहुंचा. पहले जत्थे का विमान साढ़े 38 घंटे लेट से आया. इस बीच हाजियों के परिजन प्रतीक्षा करते रहे. इस जत्थे को मंगलवार को आना था. हाजियों ने कहा कि उन्हें मदीना में कोई सूचना […]
रांची: हाजियों का पहला जत्था गुरुवार को तड़के ढाई बजे रांची पहुंचा. जबकि दूसरा जत्था रात में साढ़े आठ बजे पहुंचा. पहले जत्थे का विमान साढ़े 38 घंटे लेट से आया. इस बीच हाजियों के परिजन प्रतीक्षा करते रहे.
इस जत्थे को मंगलवार को आना था. हाजियों ने कहा कि उन्हें मदीना में कोई सूचना नहीं मिल पा रही थी कि उनका विमान कितने बजे उड़ेगा. इस जत्थे में रांची के अलावा धनबाद, जमशेदपुर ,गोड्डा सहित अन्य जिलों के 239 हाजी आये. हज कमेटी के सदस्य खुर्शीद हसन रुम्मी ने कहा कि हाजियों के परिजनों की सुविधा के लिए व्यवस्था की गयी थी.
हाजियों को लेने के लिए रात साढ़े बारह बजे से ही उनके परिजन आने लगे थे. रात होने के कारण दिन जितनी भीड़ हाजियों को लेने के लिए नहीं हुई थी. दिन में हाजियों से मिलने वालों का भीड़ उनके घर पर थी. हाजियों से मिलनेवालों को खजूर व जमजम से स्वागत किया गया. इसके अलावा उनको तोहफे भी दिये गये.
लगेज व आबे जम जम आया : हाजियों का पीछे छूट गया लगेज व जम जम गुरुवार को दूसरी फ्लाईट से रांची पहुंचा.मालूम हो कि आठ लगेज व साठ जमजम की बोतलें कम आयी थीं.
तीसरे जत्थे की सूचना नहीं : हाजियों का तीसरा जत्था कब आयेगा इसके बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है. गुरुवार को आनेवाले जत्थों के हाजी संभवत: शुक्रवार को आयेंगे. इसलिए परिजन पहले पता कर लें कि उनका विमान कब लैंड करेगा, ताकि उन्हें परेशान न होना पड़े.
रात में आया दूसरा जत्था
हाजियों का दूसरा जत्था गुरुवार को साढ़े आठ बजे रांची पहुंचा. उनको एयरपोर्ट से बाहर आने में देर रात हो गयी. जहाज से आने के बाद बाहर निकलने में दो से ढाई घंटे का समय लग जाता है. इस जत्थे में 15 जिलों के हाजी व हज्जिन शामिल है. जिसमें रांची के 37,हजारीबाग 66, कोडरमा 14, लोहरदगा व पलामू 05-05, साहेबगंज 24,गढ़वा 15, गोड्डा 13,गिरिडीह 18, बोकारो 06,चतरा 04, धनबाद 02, दुमका 05, पूर्वी सिंहभूम 21 व पश्चिमी सिंहभूम के 05 है. दूसरे जत्थे में आनेवाले में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी इबरार अहमद सहित अन्य शामिल है.
एक और विमान की मांग
राज्य हज कमेटी के सदस्यों ने बीकेवी इंटरप्राइजेज से एक और विमान देने की मांग की है ताकि विलंब से आ रहे विमान को निर्धारित समय पर लाया जा सके.कंपनी के प्रतिनिधियों ने राज्य हज कमेटी के सदस्यों को कहा है कि उनकी कंपनी एक विमान और देने पर विचार कर रही है.
हज कमेटी ने स्वागत किया
हज कमेटी के सदस्यों व स्वागत समिति के सदस्यों ने हाजियों का स्वागत किया. उनके स्वागत के लिए हज स्वागत समिति के सदस्यों के अलावा विभिन्न कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. हज कमेटी की ओर से अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी, खुर्शीद हसन रुम्मी, स्टेट हज वोलेंटिसर्य के मौलाना कारी जान मोहम्मद, सरफराज अहमद सुडु, जबीउल्लाह,साजिद उमर, जफर आलम खान सहित अन्य शामिल थे.
इन नंबरों पर प्राप्त करें सूचना
हज कमेटी के सदस्यों से विमान के आने के बारे में सही सूचना प्राप्त कर लें. उनके नंबर इस प्रकार हैं.
अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी : 9431101053, अब्दुल वाहिद खां : 9334074796,खुर्शीद हसन रूमी 9234505799,विधायक मन्नान मल्लिक 9431122062, विधायक सरफराज अहमद 9431144197, विधायक निजामुद्दीन अंसारी 9431337134, इकबाल फातमी 9334609624, कारी अयूब 9835365215, शेख बदरुउद्दीन 9431381259 ,ऐनुल होदा 9431368605 ,फिरोज अंसारी 9334661236, मुन्ना राइन 9334875902, शौकत अली 9835162185, महमूद अली 9431757927 , सचिव नुरुल होदा 9431108613 . कार्यालय : 0651-2283100.