रांची. कांग्रेस, राजद और जदयू के गंठबंधन में विवाद बरकरार है. कांग्रेस और राजद ने मनिका से अपने-अपने उम्मीदवार उतारे दिये हैं. इस बीच जदयू की छत्तरपुर सीट से राजद ने भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी. राजद ने यहां से मनोज भुइयां को टिकट दिया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि कर दी है.
उधर राजद प्रमुख लालू प्रसाद अब भी झामुमो के साथ गंठबंधन का प्रयास कर रहे हैं. मनिका में कांग्रेस के मुनेश्वर उरांव को प्रत्याशी बनाया है.
उन्होंने पार्टी ऑफिर से सिंबल भी ले लिया है. वहीं इसी सीट से राजद ने रामचंद्र सिंह चैरो को अपना उम्मीदवार बनाया है. गंठबंधन में छत्तरपुर सीट जदयू के लिए छोड़ने की बात थी. यहां से सुधा चौधरी जदयू की उम्मीदवार हैं. पर राजद ने मनोज भुइयां को भी उतार दिया है.