डीजल ऑटो का किराया एक रुपया कम हो गया

रांची: डीजल के दाम में कमी किये जाने के बाद प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने ऑटो भाड़ा एक रुपया कम करने का निर्णय लिया है. नया किराया तीन नवंबर यानी सोमवार से प्रभावी होगा. यदि फिर से डीजल में एक रुपया से अधिक बढ़ोतरी होती है तो भाड़ा बढ़ा दिया जायेगा. न्यूनतम भाड़ा पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2014 7:35 AM

रांची: डीजल के दाम में कमी किये जाने के बाद प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने ऑटो भाड़ा एक रुपया कम करने का निर्णय लिया है. नया किराया तीन नवंबर यानी सोमवार से प्रभावी होगा. यदि फिर से डीजल में एक रुपया से अधिक बढ़ोतरी होती है तो भाड़ा बढ़ा दिया जायेगा. न्यूनतम भाड़ा पांच रुपया लिया जायेगा. यह जानकारी महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

लाइन टैंक रोड स्थित डय़ूक मेंसन में महासंघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. बैठक में कई मांगों पर भी चर्चा हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केके झा, कार्यकारी अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार,महासचिव आनंद कुमार,सचिव राम कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कई लोग शामिल थे. इधर पेट्रोल ऑटो के भाड़ा में कमी के निर्णय में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है, क्योंकि पेट्रोल ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष शमीम अख्तर से कई बार संपर्क करने पर उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला.

कीमतों में कमी का स्वागत

झारखंड प्रदेश सर्व एकता मंच व छात्र क्लब की संयुक्त बैठक रातू रोड में डॉ केपी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी का स्वागत किया गया. साथ ही कहा गया कि केंद्र सरकार ने कीमत में कमी कर जनता को राहत पहुंचाया है.

बस ऑनर एसोसिएशन की बैठक पांच को

बस ऑनर एसोसिएशन, झारखंड के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि बस भाड़ा कम करने पर निर्णय पांच नवंबर की बैठक में लिया जायेगा. बैठक में सभी रूट के पदाधिकारी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए गढ़वा, डालटनगंज आदि मार्गो पर यात्रियों को बस से उतार कर बस जब्त किया जा रहा है. इससे यात्रियों के साथ मालिकों को भी परेशानी होती है. श्री सिंह ने कहा कि यदि बस की आवश्यकता हो तो जिला प्रशासन बस ऑनर एसोसिएशन से संपर्क करे. हर चुनाव में एसोसिएशन द्वारा बस उपलब्ध कराया जाता है.

परिवहन सचिव दें निर्देश : मित्तल

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह यात्री संघ के अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने बस व ऑटो संचालकों से तत्काल यात्री किराया घटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि डीजल के दाम में पिछले एक माह में दूसरी बार कमी की गयी है. इसके बावजूद अब तक बस ओनर एसोसिएशन चुप्पी साधे हुए है. श्री मित्तल ने कहा कि मोटर वेहिकल एक्ट के तहत भाड़ा निर्धारण करने का अधिकार लाइसेंस अॅथोरिटी को है. ऐसे में परिवहन सचिव को अविलंब बस ओनर्स एसोसिएशन को बुला कर भाड़ा कम करने का निर्देश देना चाहिए. पूरे देश में सबसे अधिक यात्री किराया रांची में है.

Next Article

Exit mobile version