23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकेले चुनाव लड़ने का फैसला सही : शिबू सोरेन

रांची: झामुमो द्वारा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के फैसले पर पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन खुश हैं. झामुमो कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि वह पहले से ही कहते आये हैं कि पार्टी को सभी जगह चुनाव लड़ना चाहिए. पार्टी ने यह फैसला करके सही किया […]

रांची: झामुमो द्वारा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के फैसले पर पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन खुश हैं. झामुमो कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि वह पहले से ही कहते आये हैं कि पार्टी को सभी जगह चुनाव लड़ना चाहिए. पार्टी ने यह फैसला करके सही किया है.

वह इस फैसले से खुश हैं. कोर कमेटी, विधायक दल व जिला अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में गंठबंधन के लिए समझौता न करने पर हेमंत सोरेन के फैसले पर मुहर लगायी गयी. सभी की एक राय है कि झामुमो को झुकना नहीं चाहिए. बैठक में हेमंत सोरेन ने सभी कार्यकर्ताओं को 81 सीटों पर चुनाव के लिए जी जान से जुट जाने का आह्वान किया.

चमरा समेत कई लोग शामिल : बैठक के पूर्व ही विसुनपुर से टीएमसी के विधायक चमरा लिंडा ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. शिबू सोरेन ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. श्री लिंडा ने कहा कि झामुमो सबके साथ-साथ आदिवासियों के हक की बात करता है. यही वजह है कि वह शिबू सोरेन के आदर्शो पर चलना चाहते हैं. लिंडा के अलावा पूर्व मंत्री मधु सिंह के पुत्र लाल सूरज सिंह, लोहरदगा के सुखदेव उरांव, पलामू के प्रशांत ठाकुर, पांकी के अख्तर जमा, बाबर खान अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए. शामिल होनेवालों में चमरा लिंडा को विशुनपुर से टिकट देने की बात है. वहीं सुखदेव उरांव को लोहरदगा व लाल सूरज सिंह को पांकी से टिकट दिया जाना है.

अब गंठबंधन नहीं : हेमंत

हेमंत सोरेन ने कहा कि अब गंठबंधन की कोई संभावना नहीं है. पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है. अब पार्टी चुनाव के लिए तैयार हो गयी है. सारे सीटिंग विधायक अपने-अपने क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे. गंठबंधन के सहयोगी के साथ क्या मर्यादा रखी जायेगी, इस सवाल पर हेमंत ने कहा कि लड़ाई में सबकुछ चलता है. पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी. परिणाम क्या होगा यह तो जनता ही बतायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें