हजारीबाग से दो बच्चियां मुक्त, दिल्ली भेजने की योजना थी

हजारीबाग: महिला पुलिस ने मंगलवार को शहर के गुरु गोविंद सिंह रोड से दो बच्चियों को मुक्त कराया. 10 और 12 वर्ष की दोनों बच्चियों को दिल्ली भेजने की योजना थी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के उलौंज गांव की रहनेवाली दोनों को उनके माता-पिता के हवाले किया जायेगा. मामला मानव तस्करी से जुड़े होने की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 12:44 AM

हजारीबाग: महिला पुलिस ने मंगलवार को शहर के गुरु गोविंद सिंह रोड से दो बच्चियों को मुक्त कराया. 10 और 12 वर्ष की दोनों बच्चियों को दिल्ली भेजने की योजना थी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के उलौंज गांव की रहनेवाली दोनों को उनके माता-पिता के हवाले किया जायेगा. मामला मानव तस्करी से जुड़े होने की बात कही जा रही है.

एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई : महिला सांस्कृतिक संगठन एआइडीएसओ व ब्रेक -थ्रू को सूचना मिली कि दो लड़कियों को दिल्ली भेजा जा रहा है. दोनों को गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित गया मोटर्स मालिक के घर में रखा गया है. इसकी सूचना एसपी अखिलेश झा को दी गयी. उन्होंने सदर महिला थाना प्रभारी एमेल टीना एक्का को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

थाना प्रभारी महिला बल के साथ गया मोटर्स के मालिक के घर पहुंची और दोनों बच्चियों को घर से बरामद किया. थाना प्रभारी एमेल टीना एक्का ने कहा कि दोनों बच्चियों ने कहा कि उनके माता-पिता से बात कर एक आदमी ने उन्हें तीन नवंबर को गांव से हजारीबाग लाया था. चार नवंबर को उनलोगों को दिल्ली काम करवाने के लिए ले जाया जाना था. इधर, महिला सांस्कृतिक संगठन की निर्मला शर्मा ने कहा कि यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है. दोनों लड़कियों के माता-पिता को बुला कर जानकारी ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version