22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के युवक की रांची में गोली मार कर हत्या

जमशेदपुर/रांची: सिदगोड़ा बारीडीह बस्ती बजरंग चौक प्रगतिनगर रोड नंबर एक में रहनेवाले विश्वरुप बोस (28) की रांची में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. विश्वरुप का शव रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के हरदाग गरीसन टुगरी खदान में एक गड्ढे से बरामद किया गया है. विश्वरूप के शरीर पर कई जगहों पर र्छे का […]

जमशेदपुर/रांची: सिदगोड़ा बारीडीह बस्ती बजरंग चौक प्रगतिनगर रोड नंबर एक में रहनेवाले विश्वरुप बोस (28) की रांची में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. विश्वरुप का शव रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के हरदाग गरीसन टुगरी खदान में एक गड्ढे से बरामद किया गया है. विश्वरूप के शरीर पर कई जगहों पर र्छे का जख्म है. एक जगह पर गोली का निशान है. तुपुदाना पुलिस ने विश्वरूप की जेब से मिले वोटर कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की. जानकारी के मुताबिक युवक का ससुराल रांची में है.

जिस जगह पर घटना घटी वह खदान शिव कुमार साहू की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है घटना में पीएलएफआइ उग्रवादियों का हाथ होने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस दिशा में जांच चल रही है. जानकारी के अनुसार तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित क्रशर संचालकों से अपराधी अक्सर रंगदारी मांगते हैं. रंगदारी नहीं देने पर अपराधी घटना को अंजाम देते हैं. पूर्व में भी गंगा कंस्ट्रक्शन क्रशर में गोलीबारी की घटना घट चुकी है.

इधर, मंगलवार को सूचना मिलने के बाद विश्वरूप का परिजन देर शाम रांची पहुंचे. इस संबंध में तुपुदाना थाना में हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. इधर, पुलिस ने शव मिलने की सूचना के बाद वहां स्थानीय लोगों को बुला कर पहचान कराने की कोशिश की थी. लेकिन स्थानीय लोगों ने युवक को नहीं पहचाना था. पुलिस ने शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विश्वरूप के पास से मिले वोटर कार्ड में बिरसानगर वास्तु विहार के शैलपुत्री, 61 नंबर डुप्लेक्स लिखा हुआ है. जमशेदपुर पुलिस को सूचना मिलने के बाद उसने अपने स्तर से जांच करायी. जिसमें पता चला कि वह वर्तमान में बारीडीह में रहता था.

जवाबी गोलीबारी में घायल हुआ!

पुलिस को शक है कि सोमवार की देर रात अपराधियों और गार्ड के बीच हुई गोलीबारी में युवक को गोली लगी होगी. तुपुदाना पुलिस को आशंका है कि सोमवार की देर रात जब गंगा कंस्ट्रक्शन क्रशर प्लांट में 15-20 अपराधियों ने फायरिंग की थी, तब क्रशर के गार्ड ने भी जवाबी फायरिंग की थी. जिसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले थे. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि जिस युवक का शव बरामद किया गया है, वह अपराधी हो और भागने के दौरान गोली का छर्रा लगने से घायल हो कर खदान में गिर गया हो. इस वजह से उसकी मौत हो गयी.

दो दिनों पहले घर से निकला था

पुलिस के मुताबिक विश्वरूप बोस बेरोजगार था.दो दिनों पूर्व रांची से घूम कर आने का बात कहते हुए बारीडीह स्थित घर से निकला था. बारीडीह प्रगतिनगर में उसके माता-पिता, परिवार के अन्य सदस्य नंदलाल ठाकुर के घर किराये में रहते हैं. सिदगोड़ा व बिरसानगर पुलिस के मुताबिक विश्वरूप बोस का किसी भी तरह का आपराधिक रिकार्ड नहीं है. रांची में किन कारणों से उसकी हत्या की गयी है. पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने विश्वरूप के कई दोस्तों से भी उसका इतिहास खंगाला, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें