रांची: झामुमो के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड का सीएम गैर आदिवासी भी हो सकता है. कोई योग्य है, तो सीएम बन सकता है.
यह सही है कि अब तक आदिवासी ही सीएम बनते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अलग झारखंड राज्य का निर्माण सबके लिए हुआ है.
अर्जुन मुंडा को भी शिबू का आमंत्रण
श्री सोरेन ने भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को भी झामुमो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि सारे पुराने लोग झामुमो में आ रहे हैं. अजरुन मुंडा भी कभी झामुमो में ही थे. उनकी इच्छा है कि श्री मुंडा भी झामुमो में आ जाये. वह जब भी झामुमो में आना चाहेंगे, उनका स्वागत होगा.