झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी : पासवान

रांची : चुनावी दौरे के क्रम में रांची पहुंचे लोजपा प्रमुखऔर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि एनडीए को प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिलेगा और प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. रामविलास पासवान ने एक स्थानीय टीवीन्यूजचैनल के साथ बातचीत में कहा कि झारखंड के पास तमाम संसाधन मौजूद है, बावजूद इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 12:54 PM

रांची : चुनावी दौरे के क्रम में रांची पहुंचे लोजपा प्रमुखऔर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि एनडीए को प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिलेगा और प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.

रामविलास पासवान ने एक स्थानीय टीवीन्यूजचैनल के साथ बातचीत में कहा कि झारखंड के पास तमाम संसाधन मौजूद है, बावजूद इसके प्रदेश गठन के 14 वर्ष बाद भी विकास नहीं कर पाया है. उन्होंने कहा कि नेतृत्व के अभाव में प्रदेश बदहाल हो चुका है.

मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या इस बार प्रदेश को गैर आदिवासी मुख्यमंत्री मिलेगा?जैसेसवाल के जवाब में रामविलास पासवान ने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है. यहबादमें तय किया जायेगा. उन्होंने कहा कि संविधान में इस बात का कहीं जिक्र नहीं है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. इसलिए इस बात को तूल देने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि लोजपा का उम्मीदवार शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है, अगर हमारी पार्टी चुनाव नहीं भी लड़ती, तो भी मैं प्रचार के लिए आता.

मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह देश नरेंद्रमोदी के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर हो चुका है, उसी तरह प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद झारखंड का विकास होगा. उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ का विकास हो सकता है, तो झारखंड का क्यों नहीं.

Next Article

Exit mobile version