अपने पिता के कारण मुख्यमंत्री बनाः हेमंत

रांचीः मैं आज जो भी कुछ भी हूं आपने पिता शिबू सोरेने की वजह से ही. इतनी जल्दी अगर मुझे मुख्यमंत्री की कु्र्सी मिली है तो इसका कारण भी यही है. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एबीपी न्यूज के कार्यक्रम घोषणा पत्र में कही. हालांकि इससे पहले उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:49 PM

रांचीः मैं आज जो भी कुछ भी हूं आपने पिता शिबू सोरेने की वजह से ही. इतनी जल्दी अगर मुझे मुख्यमंत्री की कु्र्सी मिली है तो इसका कारण भी यही है. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एबीपी न्यूज के कार्यक्रम घोषणा पत्र में कही. हालांकि इससे पहले उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी हूं अपनी काबिलियत के दम पर हूं लेकिन ये बोलने के बाद हेमंत तुरंत पलट गये.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रभात खबर के स्थानीय संपादक विजय पाठक ने मोदी लहर पर सवाल किया था. उन्होंने पूछा कि मोदी चुनावी सभाओं में आप लोगों के ऊपर जो आरोप लगा रहे हैं, आप अपनी सभाओं में उन आरोपों का जवाब क्यों नहीं दे रहे !आपने आज चुनावी सभा में भी मोदी के आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया. क्या ऐसे रोकेंगे आप मोदी लहर को !

इस सवाल के जवाब में हेमंत ने कहा, कहा परिवारवाद भाजपा में भी है पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र आज वित्त राज्य मंत्री की कुर्सी पर हैं. इसे क्या कहेंगे! यह सिर्फ एक पार्टी का सवाल नहीं है कई पार्टी में नेताओं के पुत्र और परिवार वाले राजनीति में हैं.

इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा जेएमएम सत्ता की राजनीति से हमेशा दूर रही है. इस राज्य में जिन्होंने सत्ता संभाली उन्होंने कैसा काम किया आप सभी जानते हैं. हमें भी राज्य में 14 महीने की सरकार चलाने का मौका मिला और हमारे कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार के आरोप हम पर नहीं लगे. हमने इस राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया और इसे हमसे बेहतर कौन जानता है ! इसलिए हमारा नारा है – हमने बनाया है हम ही संवारेंगे.

Next Article

Exit mobile version