अंतिम दिन 34 प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये
रांची: झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन रांची, हटिया, कांके, खिजरी व सिल्ली क्षेत्र से कुल 34 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. शुक्रवार को परचा दाखिल करने का दौर समाप्त हो गया. उक्त विधानसभा क्षेत्रों से कुल 101 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. शनिवार को स्कूट्रनी की जायेगी. […]
रांची: झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन रांची, हटिया, कांके, खिजरी व सिल्ली क्षेत्र से कुल 34 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. शुक्रवार को परचा दाखिल करने का दौर समाप्त हो गया. उक्त विधानसभा क्षेत्रों से कुल 101 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है.
शनिवार को स्कूट्रनी की जायेगी. 24 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. हटिया विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर मनोज कुमार ने रात लगभग 8.15 बजे तक नामांकन लिया. खिजरी क्षेत्र में भी देर शाम तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चलती रही. हालांकि निर्धारित समय दिन के तीन बजे तक प्रत्याशी रिटर्निग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर चुके थे. प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने की वजह से प्रत्याशी अपनी बारी का इंतजार करते रहे. नामांकन समाप्ति होने तक इस विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 31 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. वहीं सबसे कम 11 उम्मीदवारों ने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है.
मधुपुर, देवघर, बगोदर में नामांकन
विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में अब तक 38 नामांकन हुए हैं. चौथे चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. मंत्रिमंडल निर्वाचन के अनुसार मधुपुर में एक, देवघर में चार, बगोदर में एक, जमुआ में तीन, गांडेय में चार, गिरिडीह में दो, डुमरी में एक, बोकारो में चार नामांकन हुए हैं. चंदनक्यारी में एक, सिंदरी में छह, निरसा में तीन, धनबाद में तीन, झरिया में दो, टूंडी में एक तथा बाघमारा में दो नामांकन हुए हैं. इधर, झापा (एनोस गुट) प्रत्याशी किरण कुमार आइंद ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वह खिजरी विधानसभा शभा क्षेत्र से झापा के प्रत्याशी हैं.
अंतिम दिन दाखिल किया नामांकन
रांची : मो तौफिक अली हसन (भाकपा माले रेड स्टार), जावेद सलीम (नव जवान संघर्ष मोरचा), जेपी महतो (लोक जन विकास पार्टी), मो शाहिद (समाजवादी पार्टी), युगेश्वर मरदीन (झारखंड विकास दल).
हटिया : विजय शंकर नायक (फॉरवर्ड ब्लॉक), पूनम सिंह (निर्दलीय), शिव कुमार साहू (नौजवान संघर्ष मोरचा), अमरेंद्र कुमार (निर्दलीय), कृष्ण कुमार शर्मा (निर्दलीय), बाल्मिकी पासवान, सच्चिदानंद पाठक, प्रीतम कुमार, भारत भूषण मित्तल, राम प्रकाश बड़ाइक.
कांके : अमित कुमार (नौजवान संघर्ष मोरचा), धनराज कुमार (सीपीआइएमएल रेड स्टार), रंजीत बाउरी (निर्दलीय), शिवटहल नायक (निर्दलीय), बजरंग बैठा (समाजवादी पार्टी), विजय राम (निर्दलीय).
खिजरी : महाप्रभु कटियार, धृतपाल भगत, कमल नाथ मांजी, मदनलाल पहान, फ्रांसिस जेवियर कच्छप, मसीह प्रकाश सांगा, बलराम कुमार बेदिया, शंकर लोहरा, राम बांडो.
सिल्ली : लेखनाथ निषाद (बसपा), त्रिलोचन महतो (समता पार्टी), सावन कुमार बेदिया (समाजवादी पार्टी), संजय प्रसाद यादव (निर्दलीय).