एचइसी : 24 से शुरू होगा एलटीएल की प्रक्रिया होगा 400 आवासों का लीज एग्रीमेंट

रांची: एचइसी प्रबंधन 24 नवंबर से एलटीएल (लांग टर्म लीज) पर दिये गये आवासों का एग्रीमेंट करेगा. इसके लिए प्रबंधन ने करीब 400 लोगों को पत्र भेज कर सूचना दी है. पत्र के अनुसार वर्ष 2002 से 2004 के बीच आवास के एवज में प्रबंधन के पास पैसा जमा करनेवाले लोगों का लीज एग्रीमेंट शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 4:48 AM

रांची: एचइसी प्रबंधन 24 नवंबर से एलटीएल (लांग टर्म लीज) पर दिये गये आवासों का एग्रीमेंट करेगा. इसके लिए प्रबंधन ने करीब 400 लोगों को पत्र भेज कर सूचना दी है.

पत्र के अनुसार वर्ष 2002 से 2004 के बीच आवास के एवज में प्रबंधन के पास पैसा जमा करनेवाले लोगों का लीज एग्रीमेंट शुरू होगा. वहीं हटिया कामगार यूनियन ने जमीन के साथ आवास का एग्रीमेंट करने का अनुरोध किया है. यूनियन के लालदेव सिंह ने कहा कि इ टाइप आवास जिस में अधिकारी लोग रहते हैं उनसे प्रबंधन ने 5000 वर्ग फीट का पैसा लिया है और 11,200 वर्ग फीट का एग्रीमेंट किया.

जबकि कर्मचारियों को आवास के साथ जमीन नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सीएमडी आर मिश्र से इस संबंध में यूनियन की बातचीत हुई थी. सीएमडी ने आश्वासन दिया था कि वह इस पर कागज देख कर कार्रवाई करेंगे. लेकिन आनन-फानन में प्रबंधन ने केवल आवास का एग्रीमेंट करने का निर्णय लिया है. श्री सिंह ने कहा कि अगर प्रबंधन जमीन के साथ आवास का एग्रीमेंट नहीं करता है तो यूनियन आंदोलन की घोषणा करेगा.

Next Article

Exit mobile version