जमशेदपुर/रांची: बागबेड़ा के जटा झोपड़ी, सोमय झोपड़ी मुहल्ले में डायरिया से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि क ईपीड़ित हैं. 10 दिनों बाद रविवार को एडीसी सुनील कुमार ने उक्त मुहल्लों का निरीक्षण किया.
उन्होंने अपना गुस्सा कर्मचारियों पर उतारा. उन्होंने कहा कि विभाग के छोटे कर्मचारी कभी फील्ड में नहीं जाते हैं, जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है. अगर समय से इसकी जानकारी मिल जाती तो इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता था. कम से कम लोगों की मौत तो नहीं होती. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्षो से एक ही स्थान पर जमे डॉक्टरों का स्थानांतरण किया जाये.
उन्होंने सिविल सजर्न डॉक्टर विभा शरण को पूरे क्षेत्र का सर्वे कराने का निर्देश दिया. साथ ही ओआरएस का पैकेट देने का भी निर्देश दिया. वे मृतकों के परिजनों से भी मिले. रविवार को जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल ने सभी बस्तियों में जाकर कुआं, तालाब का निरीक्षण कर साफ-सफाई के संबंध में जानकारी ली.