आइल बा एलेक्शन करे के बा सेलेक्शन..
रांची: भोजपुरी गायिका देवी ने कहा है कि लोग मतदान करने अवश्य जायें. यह मौका हाथ से जाने न दें. पांच साल के बाद फिर यह मौका मिलेगा. इसे हमें व्यर्थ नहीं गंवाना है. देवी एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं. उन्होंने कहा कि सरकार, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया लगातार हमें जागरूक कर […]
रांची: भोजपुरी गायिका देवी ने कहा है कि लोग मतदान करने अवश्य जायें. यह मौका हाथ से जाने न दें. पांच साल के बाद फिर यह मौका मिलेगा. इसे हमें व्यर्थ नहीं गंवाना है.
देवी एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं. उन्होंने कहा कि सरकार, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया लगातार हमें जागरूक कर रहे हैं. यदि इसके बाद ही हम वोट की महत्ता को नहीं समङो, तो न सिर्फ अपने अधिकारों से वंचित रहेंगे, बल्कि राज्य व देश के प्रति हमारी कोई जवाबदेही नहीं रह जायेगी. उन्होंने कहा कि कितना भी व्यस्त कार्यक्रम हो, तो पहले मतदान कर लें.
उन्होंने कहा कि हम कलाकारों को जहां भी मौका मिलता है, चुनाव के समय चुनावी गीतों के माध्यम से आम मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते हैं. उन्होंने कहा कि कलाकारों के लिए कोई पार्टी नहीं होती है, फिर भी हमें सोच समझ कर मतदान करना चाहिए. उन्होंने भोजपुरिया अंदाज में गाया आइल बा एलेक्शन करे के बा सेलेक्शन..