ब्रिटेन से शादी करने रांची आया 65 वर्षीय बेनेथ जॉन
रांची: प्यार में आदमी जाति धर्म, उम्र नहीं देखता. सोमवार को कुछ ऐसा ही दिखने को मिला जब निबंधन कार्यालय, रांची में 65 वर्षीय ब्रिटेन निवासी बेनेथ डैनियल जॉन और रांची की एक 32 वर्षीय लड़की शादी करने पहुंचे. उन्होंने शादी करने के लिए आवेदन भरा व सीधे अवर निबंधक संतोष कुमार के चेंबर में […]
रांची: प्यार में आदमी जाति धर्म, उम्र नहीं देखता. सोमवार को कुछ ऐसा ही दिखने को मिला जब निबंधन कार्यालय, रांची में 65 वर्षीय ब्रिटेन निवासी बेनेथ डैनियल जॉन और रांची की एक 32 वर्षीय लड़की शादी करने पहुंचे. उन्होंने शादी करने के लिए आवेदन भरा व सीधे अवर निबंधक संतोष कुमार के चेंबर में पहुंचे.
हालांकि अवर निबंधक संतोष कुमार ने आवेदन देखने के बाद उसे अस्वीकृत कर दिया. आवेदन में पुरुष ने अपना आवासीय पता नहीं दिया था. अवर निबंधक ने कहा कि शादी के लिए वह किस पते पर नोटिस करेंगे. चूंकि पुरुष विदेशी नागरिक है इसलिए उन्होंने इस पर विधि एवं न्याय मंत्रलय से मतंव्य भी मांगा है.
उन्होंने कहा कि मंतव्य आने के बाद ही शादी के लिए आवेदन स्वीकार किया जायेगा. बेनेथ डैनियल जॉन ब्रिटेन के लिसेस्टर का रहनेवाला है , जबकि लड़की रांची निवासी है. वह शादी करने ब्रिटेन से रांची आया है.